Jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR:: पारडीह काली मंदिर के पास बाइक एक्सीडेंट में दयानिधि सिंह नामक युवक घायल हो गया। उसे सिर में गंभीर चोट आई है। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों ने दयानिधि को एमजीएम हॉस्पीटल में भर्ती कराया। घटना रविवार की रात करीब आठ बजे की है। घायल युवक से मिली जानकारी के अनुसार वह पोटका से चांडिल अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। पारडीह के काली मंदिर के पास अचानक बाइक स्लिप कर गया। जिससे एक्सीडेंट हो गया। घटना में पैर और माथे में चोट लगी है। आसपास के लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम में भर्ती कराया। इमर्जेसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

-----------

छह कैिदयों को किया गया रिहा

JAMSHEDPUR: डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से रविवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेल अदालत का आयोजन किया गया। इसमें तीन वादों का निष्पादन किया गया इससे तीन बंदी लाभंन्वित हुए। इनमें दो रवि मुंडा और संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से जेल से रिहा कर दिया गया। जबकि एक बंदी आकाश छुरिया की सजा पूरी नही होने के कारण उसकी रिहाई नहीं हो पाई। जेल अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी एमके त्रिपाठी, कमल रंजन, मनोरंजन कुमार, सहायक लोक अभियोजक, अधिवक्ता प्रीति मुर्मू और विजय कुमार गुप्ता, कारा अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू, कारापाल सत्येंद्र चौधरी और सहायक कारापाल अंजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित हुए। लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से वैसे बंदियों जिन्हें पारा लीगल वालंटियर का ट्रेनिंग दी जा रही थी। उनके बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।