-कोतवाली थाना एरिया के अपर बाजार में रहते हैं विक्टिम अखौरी संत प्रकाश

-जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से हुए हैं रिटायर

RANCHI(22 Sep): जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के रिटायर्डकर्मी अखौरी संत प्रसाद के खाते से एक लाख ख्0 हजार रुपए साइबर क्रिमिनल्स ने उड़ा लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार इलाके में रह रहे अखौरी संत प्रकाश ने जब अपने यूनाइटेड बैंक के अकाउंट का स्टेटमेंट निकाला, तो अवैध निकासी की जानकारी मिली। मामले की जानकारी विक्टिम ने कोतवाली थाना इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल को दी। इंस्पेक्टर ने विक्टिम को जमशेदपुर में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है।

क्या है मामला

विक्टिम ने बताया कि बुधवार को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर ने कहा कि वह यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से बोल रहा है। फिर अकाउंट नंबर चेंज करने की बात कहकर नंबर, फिर पिन ले लिया। इसके बाद कहा गया कि मोबाइल में ओटीपी आएगा, जिसे बताना होगा। इसके बाद उन्होंने ओटीपी नंबर बता दिया। दूसरे दिन पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब हो गए हैं। अखौरी संत प्रकाश ने बताया कि अब उस नंबर पर कॉल करने पर कोई नहीं उठा रहा है।