---चार कोरोना संक्रमितों की सोमवार को हो गई मौत, 101 लोग हुए स्वस्थ

रांची: सिटी सहित स्टेट में कोरोना आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को पूरे स्टेट में जहां 324 नए कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं रांची में 104 नए मामले मिले। 324 नए कोरोना पॉजिटिव्स में रांची के 104, गुमला के 46, गिरिडीह के 19, खूंटी के 17, रामगढ़ और सिमडेगा के 16-16 गढ़वा के 13, धनबाद के 12, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के 10-10, हजारीबाग और जामताड़ा के 9-9, देवधर के 8, कोडरमा और गोड्डा के 7-7, बोकारो के 5, सरायकेला के 4, चतरा, लातेहार और लोहरदगा के 3-3 जबकि साहेबगंज के दो और पलामू के एक मरीज शामिल हैं।

मरनेवालों में रांची का भी एक

सोमवार को ही रांची के पिठोरिया के अलावा लोहरदगा, हजारीबाग व जमशेदपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4,908 हो गई है, वहीं अबतक कोरोना के कुल 8803 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 3,805 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या 105 रही।

-------

645 पुलिस पदाधिकारी-कर्मी संक्रमित

राज्य में अब तक 645 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एएसपी रैंक के एक व डीएसपी रैंक के पांच अधिकारी भी शामिल हैं। इनके अलावा छह इंस्पेक्टर, 52 दारोगा, उच्च वर्गीय लिपिक स्तर के दो पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 80 पदाधिकारी, जमादार व मुंशी पांच, हवलदार 54, सिपाही 353, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 27, गृह रक्षक 15 अब भी संक्रमित हैं। इनमें से 600 अब भी संक्रमित हैं। जबकि रांची के टाटीसिलवे स्थित जैप टू के एक दारोगा की मौत हो चुकी है। इससे इतर 44 पदाधिकारी और कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण की वजह से दो दर्जन से अधिक थाने सील किए जा चुके हैं।

----