रांची (ब्यूरो) । झारखंड बोर्ड एग्जाम को देखते हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज के विवेकानंद ऑडिटोरियम में 25 फरवरी रविवार को किया गया जिसमें 350 से अधिक विद्यार्थि शामिल हुए$ सिलेक्शन प्रोसेस का शुरूआत ऑफलाइन ओएमआर आधारित टेस्ट प्रोसेस के साथ हुआ$, जिसमें 179 विद्यार्थियों ने टेस्ट प्रोसेस को सफलता पूर्वक पास किया और आगे के चार अलग अलग इंटरव्यू प्रोसेस में शामिल हुए$ टेस्ट प्रोसेस में उम्मीदवारों को 80 सवाल पूरा करने के लिए 60 मिनिट का वक्त मिला, जिसमें 4 सेट क्वेश्चन पेपर में 3 सेक्शन को बनाना था।

तीन सेक्शन में क्वेश्चन

इस तीन सेक्शन में मैथ्स, रीजनिंग और वर्बल कॉम्प्रिहेंशन के सवाल शामिल थे। इंटरव्यू का पहला राउंड एचआर प्रोसेस का जनरल इंट्रोडक्शन का था$ इसके बाद विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड किया गया। तीसरे राउंड में विद्यार्थियों का मैनेजेरियल, सिचुएशनल एंड इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल का टेस्ट लिया गया और फाइनल राउंड में इनका डिबेट एनालिसिस किया गया$ विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कॉलेज के प्रो इन चार्ज डॉ आरआर शर्मा, एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ उमेश कुमार अलग अलग समय से आकर उन्हें प्रोत्साहन देते हुए हरेक प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होकर सफलता प्राप्त करने का मंत्र दिया$ इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज हमेशा आपने छात्रों के उज्वल भविष्य को सुरक्षित करते हुए अलग अलग कंपनियों को बुलाता रहेगा$ छात्रों लगातार इस अवसर का लाभ लेकर अपना भविष्य और रोजगार के मार्ग को सुनिश्चित करें। कॉलेज जल्दी ही टीसीएस के माध्यम से गवर्मेंट ऑफ इंडिया के यूथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम में शामिल होकर एक्सपर्ट ट्रेनर द्वारा छात्रों का स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।