RANCHI: अगर आपको भी घर में फंक्शन या शादी विवाह के लिए मोबाइल टॉयलेट चाहिए तो एक दिन के लिए क्भ्00 रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद मोबाइल टॉयलेट आपके दरवाजे पर हाजिर हो जाएगा। वहीं कामर्शियल यूज के लिए म् सीटर मोबाइल टॉयलेट के लिए आपको फ्भ् सौ रुपए देने होंगे। वहीं, दस सीटर के लिए एक दिन का ख्000 रुपए चार्ज रखा गया है। जबकि कामर्शियल परपस के लिए दस सीटर का भ् हजार देना होगा। रांची नगर निगम के मेडिकल आफिसर से स्वीकृति मिलने के बाद ही मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा रांची नगर निगम क्षेत्र से बाहर भी क्भ् किलोमीटर तक मोबाइल टॉयलेट की सुविधा मिलेगी।

निगम क्षेत्र से बाहर भी सर्विस

बोर्ड की बैठक में मोबाइल टॉयलेट को रांची नगर निगम क्षेत्र के बाहर भी भेजने की मंजूरी मिल गई है। ऐसे में अब मोबाइल टॉयलेट रांची नगर निगम क्षेत्र के बाहर भी भेजा जा सकेगा। इसके लिए लोगों को कुछ अधिक पैसे चुकाने होंगे। साथ ही पानी का टैंकर भी भेजा जाएगा। इसमें म् सीटर के लिए राजधानी की तुलना में एक हजार अधिक देना होगा। वहीं क्0 सीटर के लिए ख् हजार रुपए अधिक पेमेंट करना होगा।

क्या है एक दिन का चार्ज

म् सीटर मोबाइल टॉयलेट

-शादी-विवाह और सामाजिक कार्य के लिए क्भ्00 रुपए

-मेला और अन्य कामर्शियल परपस के लिए फ्भ्00 रुपए

क्0 सीटर मोबाइल टॉयलेट

-शादी-विवाह और सामाजिक कार्य के लिए ख्000 रुपए

-मेला और अन्य कामर्शियल परपस के लिए भ्000 रुपए

निगम क्षेत्र से बाहर म् सीटर मोबाइल टॉयलेट

-शादी-विवाह और सामाजिक कार्य के लिए ख्भ्00 रुपए

-मेला और अन्य कामर्शियल परपस के लिए भ्000 रुपए

क्0 सीटर मोबाइल टॉयलेट

-शादी-विवाह और सामाजिक कार्य के लिए फ्000 रुपए

-मेला और अन्य कामर्शियल परपस के लिए 7000 रुपए