रांची (ब्यूरो) । शनिवार को गोस्सनर कॉलेज ऑडिटोरियम में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से सभी विभागों के सेमेस्टर 4, 6 एवं पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थी उपस्थित थे। रोजगार मेला आयोजित करने का उद्देश्य छात्र छात्राओं को विभिन्न बढ़ी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराना था।

मौके पर विप्रो, एयरटेल, बजाज, बंधन बैंक, सहित कई कंपनियां के एचआर इंटरव्यू के लिए मौजूद थे। इंटरव्यू ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड पर कराया गया जिसमें ऑनलाइन मोड पर 6 - 7 कंपनियां जबकि ऑफलाइन मोड पर लगभग 15 कंपनियां मौजुद थी।

बढ़ चढक़र हिस्सा लिया

सभी विद्यार्थियों ने जॉब फेयर में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए समय समय पर कंपनियों को बुला कर प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जाता है ताकि वो पढ़ाई के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत और जीवन में सफल बने। कॉलेज की बर्शर प्रो आशा रानी केरकेट्टा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के लिए यह रोजग़ार मेला काफी लाभदायक है और विद्यार्थियों को इसका पूरा लाभ लेना चाहिए वही जूलॉजी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो प्रवीण सुरीन ने कहा कॉलेज की यह कोशिश रहेगी कि हर साल नियमित रूप से रोजगार मेला का आयोजन करा सके जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिलता रहे। रोजगार मेला में आईक्यूएससी सेल के कॉर्डिनेटर डॉ अजय कुमार ने बच्चों को प्रोहत्साहित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को रोजगार मेला में भाग लेने एवं आने वाले समय के लिए रोजगार के बेहतर तैयारी के लिए अनुभव प्राप्त कर सके।

अवसर दिया जा रहा

कंपनियों के एचआर ने कहा बच्चों में कई सारी खूबियां देखी जा रही है और उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें यह अवसर दिया जा रहा है। बच्चों द्वारा कहा गया की यह इंटरव्यू काफी लाभदायक रहा और भविष्य में ऐसे और भी आयोजन की उम्मीद हैं। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के हेड एवं डीन प्रोफेसर श्यामलेश कुमार, डॉ नसीर अहमद, प्रो अजय प्रमाणिक, प्रो आशीष डेमका, प्रो आकांक्षा, प्रो सुधीर सिन्हा, प्रो रेहान, प्रो अनीता, प्रो दीपक कुमार एवं अन्य विभागों के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध थे।