रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में हिन्दू नववर्ष प्रतिपदा से प्रतिदिन विशेष पूजन व अन्य कार्य हो रहे हैं। श्री श्याम मंदिर में प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में भक्तजन पधार रहे हैं। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंदिर में बासन्तिक नवरात्र का अनुष्ठान मंदिर के आचार्य संजय पांडे द्वारा विधि विधान से किया जा रहा है। श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ व आरती के समय भक्तजन शेरावाली मैया के दरबार में मत्था टेक कर अपने परिवार के लिए खुशहाली की प्रार्थना करते हैं।

भोग अर्पित किया गया

बासन्तिक नवरात्र के अवसर पर व प्रत्येक शनिवार को हो रहे श्री श्याम भंडारे के क्रम में 55वां श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में भंडारे का प्रसाद निर्मित कर मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं व गुरुजनों को भोग अर्पित किया गया द्य महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व अन्य भक्तों ने श्री श्याम बाबा के भोग भजनों का गायन कर भोग स्वीकार करने की मनुहार की। सुरेश सरावगी, पूर्व सांसद अजय मारु, राजीव रंजन मित्तल ने मंदिर के अचार्यों को भंडारे का प्रसाद खिला कर भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारम्भ किया। मंदिर परिसर भक्तजनों से भरा था। खाटु नरेश की जय जयकारा हो रही थी।

इनका रहा योगदान

अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि भंडारे के प्रसाद में हलवा, पूड़ी व सब्जी का प्रसाद बनाया गया था। 2500 से ज्यादा भक्तों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया।

भंडारा वितरण में सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व सांसद अजय मारु, राजीव रंजन मित्तल, प्रदीप राजगडिय़ा, श्रवण ढाढनिया, श्याम सुन्दर शर्मा, अमित सरावगी, अन्नपूर्णा सरावगी, कविता मित्तल,रमा सरावगी,अनिल नारनौली, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, स्नेह पोद्दार, श्याम सुन्दर जोशी, राहुल मारु, अभिषेक सरावगी, रतन शर्मा, संजय सर्राफ सहित 50 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भंडारा व्यवस्था वितरण में सहयोग किया।