रांची (ब्यूरो) । फाल्गुन की बड़ी एकादशी के अवसर पर आज हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में प्रात: 5.30 बजे पट खुलते ही भक्तों का तांता लग गया। श्याम आराधना में बुधवार का दिन विशेष रहता है, इसलिए पूरी रात बाबा के पट श्रद्धालुओं के लिए खुले रहे। दिन के 2 बजे तक 5000 से अधिक श्याम भक्त आए जो देर रात गए तक 25000 के आंकड़े को पार कर गए। खाटू की परंपराओं के अनुरूप ही रांची के मंदिर में आयोजन किया जा रहा है। खाटू में भी पूरी रात बाबा के दर्शन पूजन होते हैं। प्रात: कालीन अनुष्ठान के बाद श्याम प्रभु का अनुपम श्रंगार किया गया। बाबा को नवीन बागा धारण कराया गया। संपूर्ण सवामनी भोग तथा महाभोग का प्रसाद अर्पित किया गया।

श्याम फागण अमृत महोत्सव

श्री श्याम मित्र मंडल अपनी स्थापना का 52 वां वर्ष मनाते हुए पांच दिनी रंग रंगीला श्री श्याम फागण अमृत महोत्सव मना रहा है। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि वृंदावन की इत्र पार्टी प्रतिदिन बाबा का सुगंधित इत्रों से मनुहार कर रही है। प्रात: कालीन प्रथम ज्योत चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाडोदिया एवं रात्रि 9.30 बजे एक श्याम भक्त परिवार द्वारा एकादशी की अखंड पवन ज्योत प्रज्वलित की गई। प्रात: काल से ही भक्तगण सवामनी भोग एवं महाभोग अर्पित करने के लिए कतारबद्ध अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। दो बार विशेष श्रृंगार किया गया।

फूल पत्तियों से श्रृंगार

पहले फूल पत्तियों का तथा दूसरा श्रृंगार काजू बादाम किशमिश अखरोट अंजीर लौंग इलायची तथा आयातित ड्राई कीवी एवं एप्रिकोट से किया गया। श्याम बाबा का श्रृंगार मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा एवं अनूप दाधीच ने किया। मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं उप मंत्री अनिल नारनोली ने बताया कि देर शाम से संगीतमय भजनों की गंगा प्रवाहित होने लगी। हरियाणा की रेखा सुरभि तथा फरीदाबाद के अंश एवं वंश ने कर्ण प्रिय भजनों की श्रृंखला पेश की। श्रवण ढांढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, सलज अग्रवाल, साकेत ढांढनिया, पवन शर्मा, मदन सोनी आदि ने सभी देवी देवताओं की स्तुति कर भजन गाए.संपूर्ण रात्रि भक्तगण बाबा के कर्ण प्रिय भजनों पर झूमते रहे।