एसएससी में तीन बार फेल  

निराशा और हताशा को अपने पर हावी न होने दें.  असफलता को चैलेंज के तौर पर लें। लगन और मेहनत के आगे कुछ भी इंपॉसिबल नहीं है। सेंट्रल होम मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि खुद एसएससी एग्जाम में तीन बार फेल हुए थे, पर न निराश हुआ और न ही हार मानी। ठान लिया कि हर हाल में आगे बढऩा है। लगातार मेहनत करता रहा औरफस्र्ट क्लास से यूनिवर्सिटी एग्जाम में पास हुआ। सक्सेस में रिलीजन, कास्ट और गरीबी आड़े नहीं आती है।

आपको भी मिलेगा मौका
जिंदगी में हर किसी को मौके मिलते हैैं, इसलिए लास्ट पंक्ति में बैठनेवालों को निराश होने की जरूरत नहीं है। बस मेहनत से मिले मौके को सक्सेस में बदल दें। श्री शिंदे ने कहा कि जब मैैं यहां तक पहुंच सकता हूं तो आप क्यों नहीं।

देश को आपकी है जरूरत
सेंट्रल होम मिनिस्टर ने कहा कि आप यूथ हैैं। आप में एनर्जी है और देश को आपकी जरूरत है। आप आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा। अपनी मुट्ठी खोलकर देखें। फ्यूचर का रास्ता नजर आएगा। मौके को हाथ से नहीं जाने दें। अपनी ताकत को देश के विकास में लगाएं, ताकि पुरी दुनिया में भारत की अलग पहचान बने।

कैंपस में खुशियां ही खुशियां
रांची यूनिवर्सिटी के लिए ट्यूज्डे का दिन कुछ खास था। 28वें कॉन्वोकेशन को लेकर यूनिवर्सिटी में फेस्टिवल का माहौल था। मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप की सजावट देखते ही बन रही थी। माहौल पूरी तरह गुलजार था और यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स के चेहरे से खुशियां झलक रही थी। हर किसी को उस पल का इंतजार था कि कब कॉन्वोकेशन शुरु हो और उनकी हाथों में डिग्र्री आए।

समय से पहले पहुंच गए थे चीफ गेस्ट
कॉन्वोकेशन थोड़ा विलंब से शुरु हुआ, हालांकि चीफ गेस्ट सुशील कुमार शिंदे दिन के 11.1 0 बजे दीक्षांत मंडप पहुंच चुके थे। इसके बाद आरयू के रजिस्ट्रार की अगुवाई में वीसी समेत यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स ने गेस्ट्स का वेलकम किया। दिन के 11.30 बजे नेशनल एंथम और कुल गीत पेश किया गया, फिर सभी गेस्ट्स और स्टूडेंट्स अपनी-अपनी सीट पर बैठ गए। इसके बाद गवर्नर डॉ सैयद अहमत ने कॉन्वोकेशन सेरेमनी के ओपनिंग की अनाउंसमेंट की।

गोल्ड मेडल से नवाजे गए टॉपर्स
घड़ी की सुई जब 11. 45 पर पहुंची तो स्टूडेंट्स की धड़कनें तेज हो गईं। मौका था टॉपर्स को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किए जाने का। चीफ गेस्ट  सुशील कुमार शिंदे ने सबसे पहले मैथ्स के टॉपर रहे संजय कुमार महतो और एंथ्रोपोलॉजी टॉपर अभिषेक कुमार को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद एक-एक कर सभी टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया गया।
आरयू के 28वें कॉन्वोकेशन में भी गल्र्स की धाक रही। 36 टॉपर्स की लिस्ट में गल्र्स की संख्या 19 थी। गोल्ड मेडल से नवाजे जाने के दौैरान इनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। इतना ही नहीं, इन्हें जब गोल्ड मेडल मिल रहे थे तो पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज रहा था। सेंट्रल होम मिनिस्टर ने भी गल्र्स की अचीवमेंट की जमकर तारीफ की।

National News inextlive from India News Desk