थर्सडे को देखें चांद

मौलाना असगर मिसबाही  के मुताबिक, आठ अगस्त को चांद देखने का हुक्म है। थर्सडे को रमजान की 29 वीं तारीख है। अगर इस रात चांद नजर आ जाता है तो जुमा के दिन ईद मनाई जाएगी। अगर इस दिन चांद नहीं दिखता है तो सैटरडे को ईद होगी। इधर, एदारा-ए-शरिया के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने भी तमाम मुसलमानों से थर्डसे की नाइट चांद देखने का आग्र्रह किया है।

सदका-ए-फित्र अदा करें
इमारत -ए -शरिया ने ईद की नमाज से पहले सदका-ए-फित्र अदा करने का आग्रह सभी मुसलमानों से किया है। इसबार सदका-ए-फित्र 24 रुपए फिक्स्ड किए गए हैैं। काजी मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि जो गेहूं अदा करना चाहते हैं, वे 1.691 केजी गेहूं दे सकते हैं। इधर, एदार- ए-शरिया झारखंड ने सदका- ए- फित्र 45 रुपए फिक्स्ड की है।