रांची (ब्यूरो) । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित होने वाले थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड के तीन खिलाड़ी बैंकॉक जाएंगे।

इसमें इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा के तकनीकी निदेशक एवं सिको कई कराटे इंटरनेशनल के राज्य प्रतिनिधि शिहान सुनील किस्पोट्टा भारतीय कराटे टीम के कोच चुने गए हैं।

ऐलिसन रूपल खाखा और काजल कुजूर का चयन भारतीय कराटे टीम के सब जूनियर खिलाडिय़ों में किया गया है। ऐलिसन रूपल खाखा 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में और काजल कुजूर 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में इस प्रतियोगिता में भाग लेगी।

सेलेक्शन बड़ी उपलब्धि

प्रतियोगिता का आयोजन 6 सितंबर से किया गया है। सुनील काजल और एलिसन 5 सितंबर को रांची से कोलकाता के लिए रवाना होंगे और भारतीय कराटे टीम के साथ शामिल होकर बैंकॉक के लिए रवाना होंगे।

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक सिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि भारतीय कराटे टीम में झारखंड के खिलाडिय़ों का चुना जाना एक बड़ी उपलब्धि है। यह राज्य के खिलाडिय़ों के लिए उत्साहवद्र्धन का काम करेगा ताकि खिलाड़ी भविष्य में अपनी तैयारी कर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जा सकते हैं और अपना बेहतर प्रदर्शन कर देश को पदक दिला सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि काजल कुजूर इमा कराटे स्टूडियो में एवं एलिसन रुपल खाखा संत जोसेफ क्लब में अपना प्रशिक्षण कर अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी है।

खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो राकेश तिर्की पीटर कच्छप कुंदन उरांव आदि ने बधाई दी है।