रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रत्येक शनिवार को होने वाला 102वां श्री श्याम भंडारा भक्तिमय रंग में सम्पन्न हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में यजमान परिवार के गीतादेवी सरावगी, संतोष सरावगी, सुनील सरावगी, स्वाती, अनुराधा, श्याम ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार बजरंगबली लड्डू गोपाल शालिग्रामजी गरुडज़ी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया। आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्यामजी के भजन का गायन करके यजमानश्री परिवार ने खाटूनरेश की मनोहर की।

भक्तों से अटा मंदिर कैंपस

भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रध्दा में डूबा हुआ था। भोग लगे प्रसाद को सरावगी परिवार ने विशाल वृहद भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाया। इसके बाद श्री गणेशजी महाराज की जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान सरावगी परिवार ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया।

भंडारा का समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से अट गया। भंडारे में लिट्टी आलू चोखा दाल धनिया चटनी व केसरिया जलेबी का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था। लगभग 3500 से ज्यादा भक्त जनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, गीता देवी सरावगी, अनिल नारनौली, पूर्व सांसद अजय मारू, संतोष सरावगी, राजीव मित्तल सहित 75 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।