रांची(ब्यूरो)। कचहरी से सर्कुलर रोड, लालपुर चौक डांगराटोली चौक होते हुए कांटाटोली चौक तक सड़क फोरलेन की जाएगी। इसके लिए जूडको की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए 37 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया है। 2.772 किमी लंबी इस सड़क को चौड़ा करने को लेकर जुडको सीरियस है। इस सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर बीते एक दशक से अधिक समय से कवायद की जा रही है। हेमंत सोरेन सरकार ने वर्ष 2021 में कचहरी चौक से कांटाटोली वाया सर्कुलर रोड को फोर लेन बनाने का निर्णय लिया था। इसके बाद सारी प्रक्रियाएं पूरी कर अब एजेंसी चयन को लेकर टेंडर जारी किया गया है।

कम है रोड की चौड़ाई

कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक सड़क की चौड़ाई वर्तमान में कम है, इसलिए अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क को फोरलेन बनाने के क्रम में पूरे मार्ग पर डिवाइडर और पक्के नाले का भी निर्माण किया जाएगा। जुडको के अनुसार सड़क के चौड़ीकरण कार्य में करीब 37,18,70,275 रुपए खर्च किए जाने हैं।

जाम से मिलेगी राहत

राजधानी में वाहनों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। इस कारण शहर की लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर हर समय वाहनों का दबाव रहता है। प्रमुख सड़कों में शामिल सर्कुलर रोड भी जम से अछूता नहीं है। सड़क की चौड़ाई कम रहने से वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। ऐसे में यह सड़क फोर लेन बन जाएगी तो ट्रैफिक दबाव में काफी कमी आएगी। अधिक स्पेस मिलने से वाहनों को आवाजाही में सहूलियत होगी। जेल चौक, न्यूक्लियस मॉल, लालपुर और डंगराटोली सहित इस रोड में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी।

ब्यूटीफिकेशन भी होगा

सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ इसका सुंदरीकरण भी किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर ग्रीनरी बनाई जाएगी। साथ ही स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक सिग्नल और पावर केबल को भी व्यवस्थित किया जाएगा। रोड के डिवाइडर, पक्के नाले, बिजली और पानी की पाइप अंडरग्राउंड किए जाएंगे। साथ ही सड़क के किनारे कोई भी दुकान नहीं लगने दी जाएगी।

छूट जाते हैैं पसीने

सर्कुलर रोड पर हमेशा ट्रैफिक लोड रहता है। न्यूक्लियस मॉल बनने के बाद यह लोड और च्यादा बढ़ गया है। पूरे दिन जेल मोड़ से लेकर लालपुर चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है। शाम पांच बजे के बाद स्थिति और च्यादा खराब हो जाती है। न्यूक्लियस मॉल के समीप ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं। इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए सड़क चौड़ी करने की सहमति बनी है।