RANCHI: क् जनवरी ख्0क्7 को क्8 वर्ष पूरे करने वाले ब्0 हजार नए वोटर्स ने रांची जिले मे अपना वोटर आई कार्ड बनवाया है। करीब ब्म् हजार युवाओं ने बीएलओ के माध्यम से आवेदन दिया है, जिसमें से करीब ब्0 हजार नए वोटर्स की उम्र एक जनवरी को क्8 साल हो जाएगी। उनका वोटर आईडी कार्ड बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा साल में कई बार कैंप लगाकर वोटर आई कार्ड में नाम, एड्रेस, बूथ बदलवाने का काम चलता है, लेकिन क्8 साल उम्र पूरी करने वालों के लिए साल मे एक बार ही मौका मिलता है।

रांची में ख्0 लाख 78 हजार वोटर्स

रांची जिले में अभी कुल ख्0 लाख 78 हजार वोटर्स हैं, जो हर चुनाव में मतदान करते हैं। इनमें नए साल में ब्0 हजार नए वोटर्स भी जुड़ गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक वोटर्स जोड़ने के लिए हर साल ड्राइव चलाया जा रहा है। कैंप भी लगाया जाता है।

आप भी वोटर लिस्ट में करवा सकते हैं सुधार

अगर किसी मतदाता के वोटर आई कार्ड में गलत नाम प्रिंट हो गया है या किसी के घर का पता बदलना है, तो अपने मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर के फ ार्म जमा कर सकते हैं। यह काम अपने नजदीक के बीएलओ के माध्यम से कभी भी किया जा सकता है।