आई फॉलोअप

-रांची पुलिस की टीम लुटेरों की तलाश में रामगढ़ पहुंची

-डोरंडा में वन विभाग के रेंजर से हुई थी 6.35 लाख की छिनतई

RANCHI(22 Sep): डोरंडा में गुरुवार को दिनदहाड़े म् लाख फ्भ् हजार 800 रुपए की हुई लूट में कोढ़ा गैंग का नाम सामने आ रहा है। पुलिस का मानना है कि कोढ़ा गैंग ही रांची में इन दिनों रेकी करता है फिर लूट को अंजाम देकर फरार हो जाता है।

रामगढ़ में छापेमारी

वन विभाग के छह लाख फ्भ् हजार रुपए लूटकांड में रांची की डोरंडा पुलिस टीम रामगढ़ में कोढ़ा गैंग की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन, आरोपियों ने अपना ठिकाना बदल लिया है। इस कारण पुलिस को परेशानी हो रही है।

ऐसे हुई थी लूट

वन विभाग में रेंजर श्रवण कुमार अपने एक कर्मचारी नंदलाल के साथ डोरंडा के राजेंद्र चौक स्थित यूनियन बैंक से रुपए निकाल कर मजदूरों को पेमेंट करने सिल्ली, राहे जा रहे थे। पैसे लेकर जब रेंजर बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक पंक्चर है। इसके बाद वह रुपए से भरा बैग लेकर पंक्चर बनवाने जाने लगे। तभी बाइक सवार दो युवक आए और रुपए से भरा बैग झपट कर फरार हो गए।