RANCHI: बुधवार को पलामू के छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय के एनएच 98 मुख्य पथ स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े सात लाख की डकैती हो गई। डकैतों ने गन प्वाइंट पर पैसे लूट लिए और बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की। इसके बाद नोटों का बंडल लेकर बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर भाग गए। सूचना पाकर छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई नहीं धराया था।

सीसीटीवी कैमरा भी ले गए

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिन के करीब क्क् बजे सात हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे। सबसे पहले कैशियर संतोष कुमार पांडेय व प्रदीप कुमार को गन प्वाइंट पर लिया और लॉकर खोलने को कहा। इसके बाद कैश निकलवा लिये। इस दौरान डकैतों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की। डकैत अपने साथ बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा व साफ्टवेयर भी साथ ले गए हैं। इधर, डकैती की घटना के बाद पूरे शहर में भय का माहौल है। भीड़भाड़ वाले इलाके में बैँक डकैती की घटना से लोग सहमे हैं।

वर्जन

बैंक डकैती के मामले को पुलिस से छानबीन कर रही हैँ। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-संजय कुमार, डीएसपी, छतरपुर, पलामू

---