RANCHI: सदर हास्पिटल में बच्चों का आधार कार्ड बनाने का काम बंद हो गया है। सेंटर में दो महीने से ताला लटका हुआ है। कोई नहीं जानता कि आधार सेंटर का संचालन करने वाले कहां गए। ऐसे में जन्म के बाद बच्चों का आधार बनाने में पैरेंट्स को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं कई लोग सेंटर से निराश होकर लौट जा रहे हैं। इसके बावजूद हास्पिटल प्रबंधन सोया हुआ है।

जन्म के साथ बन रहा था आधार

हास्पिटल में जन्म लेने वाले बच्चों का तत्काल आधार कार्ड बनाने के लिए सेंटर की शुरुआत की गई थी। जहां जन्म से लेकर पांच साल के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा था। इसके अलावा लोग आधार कार्ड सुधरवाने के लिए भी आते थे।

वर्जन

हास्पिटल कैंपस में हमने उन्हें एक कमरा उपलब्ध कराया था, जहां बच्चों का आधार कार्ड बन रहा था। लेकिन काफी दिनों से उनका कुछ पता नहीं है। अब वे लोग सेंटर कहीं ले गए या फिर चालू होगा कोई जानकारी भी नहीं दी है। कैंप लगाकर बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है।

-डॉ। एके झा, डीएस, सदर