इनॉगरेशन आज  
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के डायरेक्टर राघवेंद्र राजू ने बताया कि वेडनसडे की मॉर्निंग 10.30 बजे एथलेटिक्स मीट की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी। इस मौके पर एएआई के आरइडी एस भादुड़ी चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि 6 दिसंबर को क्लोजिंग सेरेमनी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एचआर मेंबर केके झा चीफ गेस्ट होंगे। इस मीट में पार्टिसिपेट करने के लिए आए एथलीट्स होटल लीलैक और कैपिटोल रेजिडेंसी में ठहरे हैैं।

पांच जोन के बीच मुकाबला
 मीट में कॉरपोरेट हेड ऑफिस, नॉर्दर्न जोन, सदर्न जोन, वेस्टर्न जोन और ईस्टन जोन के एथलीट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैैं। गौरतलब है कि रांची जोन को पहली बार एएआई इंटर जोनल एथलेटिक्स मीट की मेजबानी मिली है। हालांकि, 2007 में एएआई फुटबॉल चैैंपियनशिप की मेजबानी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची कर चुकी है। राघवेंद्र राजू ने बताया कि रांची में स्पोट्र्स के लिए  वल्र्ड क्लास का इंफ्रास्ट्रक्चर है। ऐसे में और भी स्पोट्र्स इवेंट्स की मेजबानी रांची जोन को फ्यूचर में मिल सकती है।

यंग प्लेयर्स को स्कॉलरशिप
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के डायरेक्टर राघवेंद्र राजू ने बताया कि  यंग स्पोट्र्स पर्सन्स को प्रमोट करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया स्कॉलरशिप देती है। वर्तमान में इस स्कीम के तहत 40 प्लेयर्स को स्कॉलरशिप दी जा रही है। इसके तहत 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स को हर महीने छह हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है, जबकि 18 साल से ऊपर के प्लेयर्स को 8,000 रुपए हर महीने स्कॉलरशिप दी जा रही है। इसके अलावे प्लेयर्स को तलाशने और तराशने के लिए एएआई टैलेंट सर्च और ट्रेनिंग स्कीम भी चला रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.aai.aero   पर स्पोट्र्स स्कॉलरशिप स्कीम, टैलेंट सर्च और ट्रेनिंग स्कीम की इंफॉर्मेशन अवेलेबल है।