रांची (ब्यूरो) । शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर द्वारा बंगाल सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर पुतला दहन किया गया।

जाधवपुर विश्वविद्यालय में नाबालिग छात्र स्वप्नदीप कुंडू की रैंगिंग व मृत्यु मामले में पश्चिम बंगाल सरकार व जाधवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री बिराज विश्वास सहित 100 से अधिक अभाविप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है।

रोकने का प्रयास किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दक्षिण बंग प्रांत इकाई द्वारा आयोजित चलो जाधवपुर प्रदर्शन के माध्यम से न्याय की मांग कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा अत्यंत बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया गया, इस प्रदर्शन में शामिल छात्राओं को पुरुष पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया व दुव्र्यवहार करते हुए उन्हें बलपूर्वक घसीट कर पुलिस गाड़ी में डाला गया। आंदोलन के समय एक भी महिला पुलिस उपस्थित नहीं थी। उल्लेखनीय है कि जादवपुर विश्वविद्यालय में बीए में अध्ययनरत नाबालिग छात्र स्वप्नदीप कुंडू के साथ रैगिंग, यौन दुव्र्यवहार की घटना के बाद हॉस्टल की बालकनी से गिर कर स्वप्नदीप कुंडू की अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस घटना ने पश्चिम बंगाल में छात्रों के लिए भय व्याप्त वातावरण को पुन: उजागर कर दिया है। मौके पर प्रान्त के सह-कोष प्रमुख शुभम पुरोहित, सोशल मीडिया सह-संयोजक आनन्द कुमार, राँची विभाग संयोजक प्रेम प्रतीक, अभिनव जीत, ऋतुराज शाहदेव, विद्यानन्द राय, सौरभ कुमार, सिद्धांत श्रीवास्तव, शारदा कुमारी, कुमकुम गुप्ता, पवन नाग, गौरव कुमार, कुणाल केशरी, सोनल झा, सौरव यादव, प्रियांशु कुमार, रितिक जायसवाल एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राखी मेकिंग में पीयूष फस्र्ट

शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एव स्वराट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कि ओर से सेंट्रल एकेडमी स्कूल, बरियातू में रक्षाबंधन 2023 कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से किया गया।

इस अवसर पर भाजयुमो कला एव खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर कि ओर से विद्यार्थियों के लिए कई तरह के आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी के मद्देनजर जूनियर बच्चों के लिए राखी मेकिंग और सीनियर बच्चों के लिए मेहंदी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

300 स्टूडेंट्स शामिल

इस अवसर पर इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक विद्यार्र्थिर्यं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री एंजल लकड़ा और फिल्म अभिनेत्री अंतरा दुबे संयुक्त रूप से उपस्थित थी। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, स्कूल कि प्राचार्या सुतापा भट्टाचार्य एव स्वराट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय कुमार साहू, संजीव कुमार रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर बच्चों ने कई मनमोहक राखी बनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।

मौके पर पंकज कुमार साहू, स्वेता परिधा, अंकिता चौरसिया, पल्लवी कुमारी, अजय कुमार यादव समेत कई शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

कॉम्पटीशन के रिजल्ट

राखी मेकिंग ग्रुप ए स्टिकर्स एंड स्क्रैप पेपर में प्रथम पुरस्कार पीयूष कुमार, ग्रुप बी राखी मेकिंग में प्रथम पुरस्कार कृति रॉय, द्वितीय पुरस्कार अनोखी, ग्रुप सी मेहंदी मेकिंग प्रथम पुरस्कार आशिया, द्वितीय पुरस्कार रश्मि कुमारी, तृतीय पुरस्कार जिया कुमारी, वहीं संतावना पुरस्कार पपैया को दिया गया।