रांची(ब्यूरो)। यदि आपका भी बिजली बिल बकाया है तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां, अगर आपका बिजली बिल बकाया 10 हजार रुपए से ज्यादा हो गया है तो आपके घर का कनेक्शन कट सकता है। इस संबंध में रांची बिजली एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने रांची व गुमला सर्किल के सभी इंजीनियरों को पत्र लिखकर अभियान चलाने को कहा है। बता दें कि एक ओर जहां बिजली कटौती से आम लोग परेशान हैं। वहीं, अब जेबीवीएनएल की ओर से बिल के बकायेदारों पर भी सख्ती की तैयारी कर ली गई है। कनेक्शन काटने का अभियान चलने वाला है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप जल्द से जल्द बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें, ताकि आप अंधेरे में रहने से बच सकें।

टीम को मिला टारगेट

वैसे बिजली उपभोक्ता जिनके ऊपर 10 हजार या उससे अधिक का बिल बकाया है, वे अपना-अपना बिजली जल्द से जल्द जमा कर देंं। विभाग की ओर से इंजीनियरों को राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में बकाया वसूली के लिए रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिले के लिए टीम की तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक टीम को कम से कम प्रतिदिन 25 बकायेदारों के यहां जाकर बिजली बिल जमा करने का अनुरोध करना है। अगर वे इसके बाद भी जमा नहीं कराते हैं तो उनका कनेक्शन काटे जाने का निर्देश दिया गया है।

ऑनस्पॉट भी मिलेगा बिल

रांची के बिजली उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। बकाया वसूली के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने सख्त कदम उठाया है। उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया तो उनके कनेक्टशन काट दिए जाएंगे। बिजली बिल वसूली के लिए 10 प्रमंडलों में बकाया बिल वसूली के लिए 90 वसूली गैंग तैयार किए गए हैं। ये गैंग क्षेत्रवार उपभोक्ताओं को ऑन स्पॉट बिजली बिजली भी देंगे। वसूली गैंग में कनीय विद्युत अभियंता, वरीय फील्ड कर्मी के अलावा ऊर्जा मित्र भी रहेंगे। इन्हें निर्देश है कि कोई उपभोक्ता बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत करता है तो गैंग उसे ऑन स्पॉट बिल उपलब्ध कराएगा।

डेली 1500 बकायेदार टारगेट

रांची और गुमला अंचल में 50 हजार से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके ऊपर 10 हजार रुपए से अधिक का बिल बकाया है। राजस्व वसूली गैंग द्वारा इनसे बकाया बिल वसूली के लिए पहले अनुरोध किया जाएगा। अगर बकाया बिल ये चाहें तो किस्तों में भी जमा करा सकते हैं। राजस्व वसूली के तहत प्रतिदिन गैंग के सदस्य 1500 उपभोक्ताओं से संपर्क करेंगे।

महीने भर में 85 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य

जेबीवीएनएल की ओर से उपभोक्ताओं से 85 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है। इसमें डोरंडा प्रमंडल से 13 करोड़ रुपए, कोकर से 18 करोड़ रुपए, न्यू कैपिटल से 10 करोड़ रुपए, रांची सेंट्रल से 11 करोड़ रुपए, रांची पूर्वी से 11 करोड़ रुपए, रांची पश्चिमी से 13 करोड़ रुपए, खूंटी से 2 करोड़ रुपए, गुमला से 2.5 करोड़ रुपए, सिमडेगा से 1.5 करोड़ रुपए और लोहरदगा से 2.5 करोड़ रुपए बिजली बिल वसूली का लक्ष्य रखा गया है।