--मिलावटखोरों के खिलाफ एसडीओ की कार्रवाई के विरोध में बंद रहा अपर बाजार

रांची : एसडीओ भोर सिंह यादव के नेतृत्व में सरसों तेल, आटा, मैदा दुकानदारों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान के विरोध में अपर बाजार का नॉर्थ मार्केट शनिवार को बंद रहा। इस बंद का इशारा तो यही है कि आपको मिलावट का सामान ही खाने को मिलेगा और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई हुई तो, दुकानें बंद कर विरोध जताएंगे। दुकानें बंद कर व्यवसायी क्या जताना चाहते हैं कि पब्लिक को मिलावट का सामान ही मिलेगा, भले ही इससे उनकी सेहत खराब हो या जान जाए। नॉर्थ मार्केट को छोड़कर अन्य दुकानें खुली थीं।

दो दिन से अभियान

दो दिन पहले एसडीओ ने अपर बाजार में मिलावटी सरसों तेल को लेकर अभियान चलाया था। कई टीना सरसों तेल को जब्त किया था। चार दुकानों को एसडीओ ने सील कर दिया था। पंडरा बाजार में भी बोरो में कम वजन को लेकर अभियान चलाया था। प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में दुकानदारों ने अपनी दुकानों का शटर गिराकर विरोध दर्ज कराया। इतना ही नहीं शुक्रवार को नकली सरसों तेल बनाने की फैक्ट्री भी सील की गई थी।