वेबसाइट पर होगा फॉर्मेट
डिपार्टमेंट्स की एक्टिविटीज की फीड बैक  स्टूडेंट्स दें, इसके लिए रांची यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एक फॉर्मेट होगा। इस फॉर्मेट में स्टूडेंट्स डिपार्टमेंट्स की फीड बैक लिखकर यूनिवर्सिटी को मेल कर सकेंगे। इस फॉर्मेट में स्टूडेंट्स अपना नाम और ई मेल आईडी भी दे सकते हैं। हालांकि, जो स्टूडेंट्स डिपार्टमेंट्स की एक्टिविटीज की फीड बैक देंगे, उनके नाम को गुप्त रखा जाएगा। स्टूडेंट्स से मिली फीड बैक का यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन एनालिसिस करेगी और जरूरत पडऩे पर सुधार अथवा उसे फॉलो भी किया जाएगा।

एकेडमिक ऑडिट पर सहमति
रांची यूनिवर्सिटी के सभी पीजी डिपार्टमेंट्स का एकेडमिक ऑडिट किया जाएगा। इक्वेक के चेयरमैन डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि सेशन 2011-12, 12-13 और 13-14 के स्टूडेंट्स के स्ट्रेंथ की जानकारी डिपार्टमेंट्स से मांगी गई है। डिपार्टमेंट्स में जो भी कमी होती, उसे दूर करने की पहल भी की जाएगी।

आयोजित होंगे वर्कशॉप
रांची यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) और एमसीए डिपार्टमेंट में 25 फरवरी को वर्कशॉप का आयोजन होगा। इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को सीवी बनाने का तरीका और ग्रुप डिस्कशन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स के स्किल डेवलपमेंट करे लिए मुंबई से एक्सपट्र्स की टीम रांची यूनिवर्सिटी आएगी।

National News inextlive from India News Desk