रांची (ब्यूरो) । राज्यभर के व्यापारियों की फेडरेशन चैंबर से दूरी को कम करने के उद्देश्य से वर्तमान सत्र के शुरू से ही झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नियमित रूप से राज्यस्तरीय दौरों का आयोजन किया जा रहा है$ इसी क्रम में शनिवार को अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल टंडवा के दौरे पर रवाना हुआ जहां अधिकारिक रूप से व्यवसायिक संघ टंडवा को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की सदस्यता से सम्बद्धता दिलाई गई$ चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सदस्यता प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और लोगोयुक्त पिन लगाकर संघ के पदाधिकारियों का चैंबर की सदस्यता से जुडऩे के लिए आभार जताया।

सहयोग का आश्वासन

मंत्री ने व्यवसायिक संघ टंडवा के सभी सदस्यों का उत्साहवद्र्धन करते हुए संगठन विस्तार के लिए प्रेरित किया और जिले के सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया$ उन्होंने झारखंड चैंबर द्वारा अप्रैल माह में आयोजित किये जा रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आयोजन में भी जिले के व्यापारियों से सहभागिता की अपील की।

व्यवसायिक संघ, टंडवा के गठन के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के लगभग 200 व्यवसायी शामिल थे$ मौके पर टंडवा व्यवसायिक संघ द्वारा अपने 252 सूचिबद्ध सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रयासों की तारीफ की

होल्डिंग टैक्स, भवन नियमितीकरण योजना के साथ ही कृषि शुल्क विधेयक पर किये गये प्रयासों के लिए उपस्थित व्यापारियों ने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों की सराहना की$ साथ ही जीएसटी की जटिलताओं के साथ ही स्थानीय स्तर पर व्यवसायियों के समक्ष हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया। चैंबर अध्यक्ष ने इन समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के अलावा उपाध्यक्ष अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन और सह सचिव शैलेश अग्रवाल शाामिल थे$ मौके पर व्यवसायिक संघ टंडवा के अध्यक्ष विकास गुप्ता, सचिव राजेंद्र गुप्ता, सुभाष गुप्ता, शंकर गुप्ता, चतरा चैंबर के अध्यक्ष जितेंद्र जैन, उपाध्यक्ष बिनोद केसरी, सिमरिया व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पवन केसरी के अलावा सैकडों व्यापारी उपस्थित थे।