नक्सली करवाते हैं खेती
इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को कस्टडी में लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को उसने जो बताया कि नक्सली डरा-धमकाकर ग्र्रामीणों से अफीम की खेती करवाते हैैं। गौरतलब है कि स्टेट के नक्सल अफेक्टेड एरियाज में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती हो रही है। अफीम की खेती के लिए नक्सलियों द्वारा ग्र्रामीणों को मजबूर किया जा रहा है। इस अफीम से नक्सलियों को अच्छी इनकम होती है। इधर, पुलिस टीम जब छापेमारी के लिए लतारडीह गांव पहुंची, तो वहां एक पानी से भरा ड्रम रखा हुआ था। फिर हटिया डीएसपी ने सत्तू और नमक मंगवाया और उसे पानी में घोल दिया। इसके बाद जवानों ने सत्तू का घोल पहले लिया, फिर अफीम की फसल को बर्बाद करने का अभियान चलाया।