रांची(ब्यूरो)। रांची में जल्द ही राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी आकार लेने वाली है। एक साथ एक कैंपस में मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई हो सकेगी। विप्रो कंपनी की सीएसआर इकाई अजीम प्रेमजी फ ाउंडेशन की रांची में देश की तीसरी यूनिवर्सिटी होगी। इससे पहले फाउंडेशन ने बेंगलुरु में 110 एकड़़ और दूसरा भोपाल में यूनिवर्सिटी खोली है। अब तीसरी यूनिवर्सिटी रांची में खोलने की तैयारी है। अजीम प्रेमजी ने पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी ट्यूबरक्लोसिस सेनेटोरियम संशोधन अधिनियम 2023 की स्वीकृति दे दी है, जिसके बाद विधि विभाग ने भी जमीन को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी हैं। अब इसे जमीन पर उतारने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
3000 करोड़ होगा इन्वेस्ट
अजीम प्रेमजी फ ाउंडेशन 3000 करोड़ रुपये खर्च कर यूनिवर्सिटी और स्कूल खोलेगी। राच्य सरकार फ ाउंडेशन को 99 सालों के लिए जमीन लीज पर दे रही है। 146 एकड़़ जमीन पर फ ाउंडेशन यूनिवर्सिटी और स्कूल की स्थापना करेगा। बाकी 4 एकड़़ जमीन में स्कूल स्थापित किया जाएगा। इस स्कूल में केजी से 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी।
वोकेशनल कोर्स भी होगा
यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को हर तरह के कोर्सेस का लाभ मिलेगा। यहां मेडिकल कॉलेज से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक की पढ़ाई होगी। इसके अलावा कॉमन कोर्स से लेकर वोकेशनल कोर्स तक की भी पढ़ाई होगी। यूनिवर्सिटी के अलावा फाउंडेशन ने झारखंड में आईटी पार्क स्थापित करने को लेकर भी अपना मन बनाया है।
150 एकड़ जमीन मिली
रांची जिले के इटकी स्थित टीवी सेंटर की 150 एकड़़ जमीन पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल और यूनिवर्सिटी खोलेगा। राच्य सरकार की ओर से 99 सालों के लिए यह जमीन दी गई है। जमीन की सरकारी दर से 75 परसेंट छूट देते हुए सरकार की ओर से जमीन दी गई है। इटकी अंचल से जिला प्रशासन को जमीन से संबंधित रिपोर्ट दे दी गई है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी रिपोर्ट राच्य सरकार को सौंप दी है।
सस्ती जमीन मिली
राच्य सरकार ने अजीम प्रेमजी फ ाउंडेशन को 75 परसेंट छूट के साथ जमीन उपलब्ध कराई है। बता दें कि जमीन की सरकारी दर 22, 222 रुपए प्रति डिसमिल है लेकिन सरकार फ ाउंडेशन को 5556 हजार रुपए प्रति डिसमिल की दर से ही जमीन उपलब्ध करा दी है। 150 एकड़़ भूमि की कुल कीमत 8,33,400 रुपए होगी। राच्य सरकार अजीम प्रेमजी फ ाउंडेशन को जमीन तभी देगी जब फाउंडेशन की ओर से कुल राशि का 80 परसेंट जमा कर दिया जाएगा।