रांची (ब्यूरो) । सोमवार को युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल विशाल यादव के नेतृत्व में मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात कर उन्हें 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए युवा आजसू के विशाल यादव ने मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य से कहा कि पूरे कैंपस में छात्र-छात्राओं के लिए वाईफाई की व्यवस्था की जाए। मारवाड़ी महिला महाविद्यालय में लिफ्ट की मरम्मत कर उसे चालू किया जाए। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के पढऩे के लिए नई शिक्षा नीति के अनुसार किताबें उपलब्ध नहीं हैं। शिक्षा नीति सिलेबस के अनुसार किताबें उपलब्ध कराई जाए महाविद्यालय में शिक्षकों नॉन टीचिंग स्टाफ एवं सफाई कर्मी की कमी के कारण आए दिन यहां के छात्र-छात्राएं काफी परेशानी का सामना करते हैं।

कर्मियों की बहाली करें

युवा आजसू के सदस्यों ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षक नॉन टीचिंग स्टाफ एवं सफाई कर्मी की बहाली अविलंब की जाए। साथ ही महाविद्यालय में एक पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाए मौके पर मौजूद मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने युवा आजसू के सदस्यों को आश्वस्त किया की आपकी सभी मांगें जायज हैं। इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो युवा आजसू के सदस्य विवश होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।