रांची (ब्यूरो) : आकाशवाणी एवं दूरदर्शन अभियंत्रण संघ (आरती) का झारखण्ड रा'यस्तरीय सम्मेलन दूरदर्शन केन्द्र रांची के प्रांगण में आयोजित किया गया। उद्घाटन दूरदर्शन केन्द्र रांची के निदेशक (अभियंत्रण)आरके राव और एवं कार्यक्रम अधिशासी अमित कुमार ने किया। सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत आरती के रा'य सचिव रविकांत भगत द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि आरके राव, निदेशक (अभियंत्रण) ने विभाग में सभी कर्मचारी संगठनों एवं अनुभागीय एकता पर विशेष जोर देने की बात कही। सम्मेलन में विभाग के भविष्य पर सभी मौजूद सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें। कर्मचारियों एवं अधिकारियों के इस संगठन ने सदस्यों व विभागीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

विस्तार से चर्चा की

सम्मेलन में केंद्रीय पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार शुक्ला (उपाध्यक्ष) दूरदर्शन, क्षेत्रिय पदाधिकारी अजय दास, देवाशीष चक्रवर्ती, संजीव कुमार, पंकज कुमार राय, अमित बरुआ के साथ-साथ रा'य के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। संघ के केंद्रीय पदाधिकारी हरि गोपाल शर्मा, अध्यक्ष एवं एम सेसागरी, महासचिव वीसी द्वारा सम्मेलन को संबोधित एवं अपने संघ के गतिविधियों के विषय में चर्चा की। अंत में दूरदर्शन केंद्र रांची के आरती शाखा सचिव संजय तिर्की ने धन्यवाद किया।

हेहल को हराकर, मेकॉन स्पोट्र्स क्लब चैैंपियन

बाबा कार्तिक उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को मेकन स्पोट्र्स क्लब रांची और हेहल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। इसमें मेकन स्पोट्र्स क्लब ने हेहल स्पोर्टिंग को 1-0 से पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच का एकमात्र गोल 56 मिनट में रोहन ने पेनल्टी के जरिये किया.टूर्नामेंट की विजेता टीम मेकन को डेढ़ लाख और उपविजेता हेहल स्पोर्टिंग को नगद एक लाख पुरस्कार के रूप में दिया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने दी। वहीं रनर अप को सरकार इंद्रजीत सिंह ने दी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिए क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह दिखा। लोग पेड़ और घर की छत पर चढक़र मैच देख रहे थे.मैदान में भी लोगों की भारी भीड़ जमा थी। टूर्नामेंट का आयोजन हेहल स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव के नेतृत्व में किया गया था।