रांची (ब्यूरो) । यदि आप अपने रिलेटिव के घर जा रहे हैं या किसी और काम से शहर के बाहर जा रहे हंै तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। घर के सभी सदस्य एक साथ कहीं बाहर न जाएं, सिटी में आपके बंद घरों पर चोरों की नजर है। राजधानी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैैं। चोरी की ये घटनाएं उस वक्त हो रही जब सिटी के चप्पे-चप्पे में पुलिस के तैनात होने की बात कही जा रही है। सरहुल, रामनवमी जैसे फेस्टिवल को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है, लेकिन वहीं दूसरी ओर पुलिस की सभी तैयारियों की चोरों ने पोल खोल कर रख दी है।

एक ही दिन में दो चोरी

शहर में एक ही दिन दो चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पिछले सप्ताह जब पूरा शहर सरहुल के उमंग में मग्न था। उसी दौरान चोरों ने दो बड़ी घटना को अंजाम दिया। लोअर बाजार थाना क्षेत्र में प्लाजा चौक के समीप सीमेंट दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने 50 हजार रुपए कैश उड़ा लिए। वहीं करीब 40 हजार रुपए के चांदी के सिक्के भी चोर ले उड़े। इसके अलावा उसी दिन अरगोड़ा थाना क्षेत्र में न्यू एजी कॉलोनी कडरू में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार कडरू स्थित बंद मकान का ग्रिल तोड़ कर 70 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और करीब 50 हजार रुपए कैश पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। न्यू एजी को-ऑॅपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 136बी में रहने वाले विजय कुमार ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य निजी काम से बोकारो गए हुए थे। लौटने पर मालूम हुआ कि घर में चोरी हो गई है।

फेस्टिव सीजन में व्यस्त

इन दिनों पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारी शांति समिति की बैठक में व्यस्त है। इन दिनों त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हो रही है। पुलिस का दावा है कि हर तरह के अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। लेकिन न तो शहर में चोरी की घटनाओं को रोकने में और न ही चोर को पकडऩे में पुलिस सफल हो रही है। इतना ही नहीं पिछली घटनाओं के उद्भेदन में भी पुलिस असफल रह रही है। बीते महीने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिस के घर को ही चोरों ने निशाना बनाया था। इस घटना का भी अबतक खुलासा नहीं हुआ है। यही वजह है कि चोर हो या अन्य कोई अपराधी किसी को न तो वर्दी का खौफ है और न ही कानून का।

मुहल्ले में नहीं होती पेट्रोलिंग

राजधानी रांची का कोई इलाका नहीं है बल्कि सभी जगह के लोग चोरों से परेशान है। सबसे ज्यादा चोरी पुंदाग, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा, लोअर बाजार थाना, सुखदेव नगर, और पिठोरिया थाना क्षेत्र में हो रही है। लोगों का कहना है कि चोरी की बड़ी वजह पुलिस पेट्रोलिंग का नहीं होना है। किसी भी इलाके में रात ग्यारह बजे के बाद पुलिस की गाड़ी नहीं आती। जिस-जिस इलाके में चोरी हो रही है, वहां पुलिस की गश्ती नहीं होती है। कई बार लोकल लोगों ने गश्ती बढ़ाने को लेकर थाना प्रभारी से बात की, लेकिन कोई पहल नहीं हुई। इसका फायदा अब अपराधी उठा रहे हैं। सिर्फ चोरी ही नहीं, बल्कि छिनतई गिरोह भी इलाके में एक्टिव है। आए दिन महिलाओं और लड़कियों से चेन और मोबाइल फोन की छिनतई हो रही है, लेकिन पुलिस सिर्फ शिकायत दर्ज करने के लिए बैठी है। शिकायत दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। न तो अपराधी पकड़े जा रहे हैैं और न ही सामान बरामद हो रहा है। लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से आम लोग भी दहशत में हैं।