रांची (ब्यूरो) । शनिवार को सामाजिक संस्था क्राउंड लायंस एव राजधानी वीडियो फिल्म्स स्टूडियो के द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कला, भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष एवम झारखंड के उभरते लोक गायक आशुतोष द्विवेदी का गुमला टोटो के प्रसिद्ध अंजन धाम मंदिर (हनुमान जी का जन्मस्थली)के ऊपर एक भजन लांच किया गया। भजन के बोल अंजन धाम के पावन नगरवा है। गीत के पोस्टर की लांचिंग लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवम पूर्व जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री सुदर्शन भगत के रांची स्थित आवास पर किया गया।

यूट्यूब पर अपलोड

गीत को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, क्राउड लायंस के अध्यक्ष शुभम चौधरी, सचिव मनप्रीत सिंह छाबड़ा, अवधेश ठाकुर, राहुल कुमार दुबे, रवि रंजन, पाश्र्व गायक रजत आनंद श्रीवास्तव, अंजन धाम के पुजारी केदार नाथ पांडेय समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे। मौके पर सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि आंजन धाम झारखंड का एक बहुत सुंदर एवम प्रसिद्ध मंदिर है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य एव हरियाली सुंदरता मां अंजनी एवम उनके गोद में विराजे बाल स्वरूप हनुमान जी के कारण भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। सांसद ने कहा कि यहां की महिमा अपरंपार है। मुझे हर्ष है कि आंजन धाम पर आशुतोष द्विवेदी के द्वारा गाए हुए गीत हनुमान भक्तों के बीच आंजन धाम की महिमा को हर घर तक पहुंचाएगा।

मंदिर का विकास जरूरी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस गीत के लिए आशुतोष को बधाई दी। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी ने सांसद सुदर्शन भगत को आंजन धाम मंदिर को विकसित करने का मांग की। इधर, राजधानी वीडियो फिम्ल्स स्टूडियो एव क्राउंड लायंस द्वारा निर्मित इस भक्ति एल्बम के प्रोड्यूसर क्राउंड लायंस के अध्यक्ष शुभम चौधरी, निर्देशक सचिव मनप्रीत सिंह छाबड़ा, निर्माता प्रमोद राय, सह निर्देशक रिलेशंस इवेंट्स एंड पीआर मैनेजमेंट, गीत ऋषभ सिंह हैं, जबकि संगीत मुकुल शर्मा ने दिया है।