RANCHI : रांची नगर निगम की ओर से मंगलवार को मेन रोड में एंटी एन्क्रोचमेंट ड्राइव चलाया गया। इस दौरान डेली मार्केट के पास स्थित टैक्सी स्टैंड में चल रहे कई दुकानों को हटाया गया। इसके अलावा दस दुकानों के सामानों को भी जब्त कर लिया गया। निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि नगर निगम ने डेली मार्केट टैक्सी स्टैंड की बंदोबस्ती पार्किग के लिए की है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा पैसे लेकर दुकान लगाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद नगर निगम ने यह कार्रवाई की।

कचरे से नहीं आएगी बदबू

अगर आपके घर के आसपास कचरा डंप है। कई दिनों से कचरे का उठान नहीं हुआ है। इस कचरे के बदबू से आ रही है तो चिंता की कोई बात नहीं। एक ऐसा लिक्विड है, जिसके छिड़काव से ना सिर्फ कचरे से बदबू खत्म हो जाएगी, बल्कि इसमें मलेरिया के मच्छर भी नहीं पनपेंगे। राजधानी के युवाओं के एक ग्रुप ने मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा को इस लिक्विड के इस्तेमाल को लेकर प्रपोजल सौैंपा है। मेयर ने कहा कि इस लिक्विड का डेमो देखने के बाद ही इसके इस्तेमाल को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.यूथ्स के एक ग्रुप ने मेयर आशा लकड़ा को इसका प्रस्ताव दिया है। डेमो देखने के बाद ही मेयर से इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलेगी।