RANCHI : सदर हॉस्पिटल में एंटी रैबीज वैक्सीन दो दिनों से नहीं है। सोमवार को ही हॉस्पिटल में इसका स्टॉक खत्म हो चुका है। ऐसे में इंजेक्शन लेने के लिए आ रहे डॉग बाइट के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन इन्हें बाजार में ज्यादा कीमत देकर एंटी रैबीज वैक्सीन खरीदना पड़ रहा है, जबकि सदर में यह इंजेक्शन मुफ्त में दी जाती है।

एक वैक्सीन के लिए दे रहे 350 रुपए

सदर में डॉग बाइट के शिकार लोगों को मुफ्त में एंटी रैबीज वैक्सीन दिया जाता है। हर दिन वैक्सीन लेने के लिए लगभग 200 से 250 मरीज यहां आते हैं, लेकिन अब इन्हें बाजार से एंटी रैबीज इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा है। एक इंजेक्शन के लिए इन्हें 350 रुपए देने पड़ रहे हैं, जिस कारण गरीब मरीजों को दिक्कत हो रही है।

सप्लायर के साथ कांट्रैक्ट खत्म

सदर हॉस्पिटल में एंटी रैबीज वैक्सीन का संकट अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इसकी वजह वैक्सीन सप्लाई करने वाली कंपनी के साथ कांट्रैक्ट का खत्म होना है। ऐसे में नए सप्लायर के लिए जबतक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, यहां मरीजों को एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं मिल पाएगा।