रांची (ब्यूरो) । रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज युवा संवाद, शपथ,भाषण, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आर्यभट्ट सभागार में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार ने कहा कि प्रतियोगी दुनिया में बढ़ते दवाब के कारण युवाओं में मादक पदार्थों का लत लग जाता है जो देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि कोटा एक बहुत बडा उदाहरण है एवं ऐसी स्थिति में युवाओं को स्वयं दृढ संकल्पित होकर मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूक होना चाहिए। उन्होंने नो ड्रग्स मुहिम में युवाओं से सक्रिय जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।

मुख्य टारगेट युवा हैं

अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मादक पदार्थों के कारोबारियों का मुख्य टारगेट युवा है क्योंकि भारत युवाओं का देश है इसे वे अच्छी तरह से समझती है। उन्होंने कहा कि युवा इस देश के तकदीर एवं तस्वीर है एवं इनसे देश को काफी उम्मीदें है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के विरुद्ध झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे सघन जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने की आवश्यकता है ताकि पूरे झारखंड में नशे की चपेट से बचाया जा सकें।

कॉम्पटीशन का आयोजन

युवा संवाद को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार साह, कुलसचिव डॉ बिनोद नारायण, सीसीडीसी डॉ पीके झा, सीवीएस की उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने भी संबोधित किया। युवा संवाद के पश्चात युवाओं के बीच भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में डॉ जयप्रकाश रजक, डॉ किशोर सुरीन, डॉ सुजाता टेटे, डॉ हैप्पी भाटिया, डॉ आनंद कुमार भगत, डॉ संदीप कुमार, अनुभव चक्रवर्ती शामिल रहे।

कंडीडेट्स की लिस्ट

कुमार सत्यम, आकाश कुमार, आयुष राज राय, आलम कुजूर, दीपक मांझी, अनमोल टोप्पो, प्रणव राम तिवारी, सलोनी कुमारी, विशाखा कुमारी, वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में विधि शर्मा, पीयूष कुमार, लवली वर्णवाल, खुशी भारती, संकल्प कुमार, नवीन किशोर, अतुल कुमार, अंजली कुमारी, पुरषोत्तम कुमार, धीरज कुमार, पम्मी कुमारी, अनिष्का कुमारी, स्वर्णिमा सिंह देव, रश्मि सिंह, नीरज कुमार का नाम शामिल है।