रांची (ब्यूरो) । आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्यामजी, रुचि रुचि भोग लगाओ बाबा श्यामजीजैसे भजनों से हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर कैंपस गुंजायमान हो रहा था। एक से एक भजनों का गायन कर भक्तगण खाटू नरेश की मनोहर कर रहे थे। मौका था श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर मंदिर कैंपस में आयोजित 42वें श्री श्याम भंडारे का। लगभग 3600 से ज्यादा भक्तजनों ने श्री श्याम भंडार का महाप्रसाद प्राप्त किया।

शुक्रवार से बन रहा था प्रसाद

इससे पहले मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में प्रमोद कुमार अग्रवाल सहित स्वयंसेवकों ने खाटू नरेश के जयकारों के साथ भंडारे का प्रसाद वितरण शुरू किया। महाप्रसाद बनाने का कार्य शुक्रवार से ही अध्यक्ष की निगरानी में हो रहा था। अध्यक्ष ने बताया कि 42वें श्री श्याम भंडारे में मावा युक्त गाजर हलवा, वेजिटेबल पुलाव, वेजिटेबल उपमा, पालक कचौड़ी, आलू, चना, कद्दू की सब्जी और धनिया-पुदीना की चटनी कुल छह प्रकार महाप्रसाद में बना।

स्वयंसेवकों ने किया सहयोग

दोपहर बाद मंदिर में विराजमान खाटू नरेश, लड्डू गोपाल, शालिग्राम, हनुमान महाराज, शिव परिवार व श्री गुरुजनों को श्री श्याम भंडारे का महाप्रसाद अर्पित किया गया। यजमान प्रमोद कुमार अग्रवाल, आशा अग्रवाल ने सपरिवार भंडारे की सेवा निवेदित कर झारखंड की खुशहाली की प्रार्थना की। महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया भक्त जनों का स्वागत अभिनंदन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। मंडल के पदाधिकारियों सहित 70 से ज्यादा स्वयंसेवकों, कार्यकर्ताओं ने श्री श्याम भंडारे वितरण व्यवस्था में अपना सहयोग दिया।

मंगलवार को सुंदरकांड पाठ

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर प्रत्येक मंगलवार को होने वाला श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का 30वां आयोजन मंगलवार को शाम 4:30 बजे से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में होगा। कुम्हार टोली निवासी मुकेश वर्णवाल धर्मपत्नी राधा वर्णवाल के साथ महाबली बजरंगबली की अखंड पावन जोत जलाएंगे। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।