रांची (ब्यूरो)। कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 5 के चौथे दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में लाला टाइटंस ने अवेंचर्स को 14 रनों से तो दूसरे मैच में उड़ता पंजाब ने दशमेश ब्लास्टर्स को 12 रनों से पराजित किया। मुख्य कमेंटेटर की भूमिका नरेश पपनेजा एवं सहयोगी कमेंटेटर की भूमिका अश्विनी सुखीजा ने निभाई। संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल चार मैच खेले जाएंगे। लगभग 350 दर्शकों ने फ्लड लाइट में मैच का लुत्फ उठाया।

मिलन बने मैन ऑफ द मैच

रात सात बजे से खेले गए इस मैच में लाला टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवरों में 42 रन बनाए। मिलन गिरधर ने 23 व मुकुल मक्कड़ ने 10 रन बनाए। चिराग को तीन विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवेंजर्स की टीम को अंतिम ओवर में 15 रनों की दरकार थी और उसके तीन विकेट शेष थे पर शैनी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट गिराकर अपनी टीम को 14 रनों से जीत दिला दी। मिलन गिरधर तीन विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। विशिष्ट अतिथि गुरुनानक ब्लड डोनर्स ग्रुप के सूरज झंडई ने मैन ऑफ द मैच का मोमेंटो दिया।

ऋषभ मैन ऑफ द मैच

दूसरा मैच उड़ता पंजाब एवं दशमेश ब्लास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमें उड़ता पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रनों का स्कोर खड़ा की। ऋषभ शर्मा ने तीन छक्के तथा एक चौका समेत कुल 29 रन बनाए और गितांशु गांधी व वंश डावरा ने 17-17 रन बनाए। बेहद रोमांचक मुकाबले में स्कोर का पीछा करने उतरी दशमेश ब्लास्टर्स की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 60 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई। गितांशु तेहरी को दो विकेट मिले। ऋषभ शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सूरज झंडई को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था के सचिव अश्विनी सुखीजा द्वारा मोमेंटो व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।