रांची(ब्यूरो)। बहावलपुरी पंजाबी समाज व बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया। कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मंदिर चौक में सुबह 10:15 बजे झंडोतोलन किया गया। संस्था के संरक्षक डॉ सतीश मिढा, अध्यक्ष ललित किंगर, सचिव अश्विनी सुखीजा, मुखी राधेश्याम किंगर, मनोहर लाल जसूजा ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस अवसर पर बहावलपुरी समाज के अध्यक्ष ललित किंगर द्वारा समाजसेवी महेंद्र अरोड़ा तथा मनोहर लाल जसूजा द्वारा राजेंद्र कुमार गांधी एवं राजकुमार तलेजा को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रगान किया गया

महिला समिति की सदस्यों ने राष्ट्रगान किया। ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंखो में भर लो पानी, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियोंजैसे कई देशभक्ति गीत गाकर समां बांधा। समाज के पंडित राधेश्याम गोस्वामी ने मौके पर है प्रीत जहां रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूंतथा मेरा रंग दे बसंती चोलादेशभक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। डॉ सतीश मिढा ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं युवा पीढ़ी से देश निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

बलिदानियों को किया याद

संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए समाज के लोगों से ऐसे ही एकजुट रहने की अपील की तथा संस्था के सचिव अश्विनी सुखीजा ने वीर शहीदों की बलिदानी की गाथा बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने को कहा.कार्यक्रम का संचालन अश्विनी सुखीजा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कवलजीत मिढा ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में सुरेश मिढा, मनीष मिढा, मनोहर लाल जसूजा, केसर पपनेजा, बसंत काठपाल, हरीश मिढा, आशु मिढा, नवीन मिढा, रमेश तेहरी, कवलजीत मिढा, प्रमोद चुचरा, जितेंद्र मुंजाल, महेश कुक्कड़, देवराज मनुजा, रमेश गिरधर, गीता कटारिया, बिमला किंगर, किरण गेरा, ज्योति मिढा, कामना खत्री, पुष्पा पपनेजा, ऋचा मिढा, मधु मक्कड़, कौशल्या देवी, ज्योति अरोड़ा समेत अन्य शामिल थे।