रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर में भक्तजनों की भारी भीड़ रही। प्रात: पठ खुलते ही बड़ी संख्या में भक्तजन परिवार के साथ आना प्रारंभ हो गए थे। मंगल आरती बालभोग के बाद मंदिर के गर्भ गृह में पर्दा लगाकर बसंत पंचमी उत्सव अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। खाटू नरेश को गंगाजल दूध से शहद शुद्ध जल केसर गुलाब फूल गुड़ चीनी के महामिश्रण से महास्नान कर के पुराने अंग वस्त्र को उतार कर नए अंग वस्त्र पहनाकर बसंती पोशाक पहनाकर बसंती फूलों और मोटी मालाओं से खाटू नरेश का दिव्य मनोहारी श्रृंगार करके गुलाब के विशेष रूह के इत्र से बाबा की मसाज की गई।

बसंती पोशाक पहनाया

इसके साथ ही मंदिर में विराजमान लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी शिव परिवार हनुमान जी गरुड़ जी रिद्धि सिद्धि प्राचीन तेल चित्रों व गुरुजनों को भी बसंती पोशाक पहनाया गया। श्री श्याम मंदिर के में स्थित सभी गर्भ ग्रह आज बसंती केसरिया रंग में रंगे हुए थे। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि वसंत पंचमी के विशेष पर्व के अवसर पर बुंदिया भुजिया की सवामनी संतरा पंचमेवा विभिन्न फलों मिष्ठानों का भोग अर्पित किया गया। श्रृंगार आरती का समय होते-होते पूरा श्री श्याम मंदिर भक्तों से भर गया हजारों की संख्या में भक्तजन मंदिर में दर्शन हेतु एकत्र होकर खाटू नरेश की जय जयकार कर रहे थे। वसंत पंचमी उत्सव के यजमान राजकुमार नारसरिया उषा नारसरिया विवेक सोनी नर्सरिया मनीष ज्योति नारसरियां ने बसंत पंचमी उत्सव की सभी सेवाएं निवेदिता अर्पित करके बाबा श्याम के दरबार में सबों ने मत्था टेक। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के आचार्य की टोली ने खाटू नरेश की पूजा अनुष्ठान व विशेष श्रृंगार किया।