रांची (ब्यूरो) । मेकॉन स्टेडियम, श्यामली में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का रंगमय और भव्यता के साथ समापन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन, झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल मो साकिर, मेकॉन लिमिटेड कंपनी के तकनीकी निदेशक एके अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि वित्त निदेशक मुकेश कुमार, शालिनी अग्रवाल को पौधा भेंट कर खेल परिसर में स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ रवि रंजन ने स्कूल ध्वज का झंडोत्तोलन कर परेड का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली को राज्य का श्रेष्ठ शिक्षा संस्थान बताते हुए बच्चों को ईश्वर की प्रतिछाया बताया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन के समग्र विकास का मूलमंत्र है। स्कूल में निरंतर खेलों के आयोजन से भविष्य के चैंपियन मिलते हैं। खेलकूद मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी है।

हार-जीत जीवन के पार्ट : प्रिंसिपल

मौके पर प्रिंसिपल समरजीत जाना ने स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। हार एक सीख की तरह है। इसी खेल-कूद से सशक्त एवं परिपक्व समाज का निर्माण होता है।

आनंद, उत्साह और स्फूर्ति की लहरों पर सवार तरंग (हुला-हूप्स) के माध्यम से प्राइमरी के नन्हें-मुन्हों ने शारीरिक व्यायाम और योग मुद्रा के विभिन्न आसनों को प्रदर्शित करते हुए स्वस्थ एवं तंदुरुस्त जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। हम भी हैं जोश में गीत महिला सशक्तिकरण को समर्पित था। इस सामूहिक नृत्य में हॉकी स्टिक के साथ छात्राओं की सुंदर, कलात्मक तथा भावमयी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

आदित्य राज बना चैंपियन

व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में सब जूनियर ग्रुप के बालक वर्ग में आदित्य राज, बालिका वर्ग में शाहिस्ता परवीन और आश्मी सिंह, जूनियर ग्रुप के बालक वर्ग में प्रांजल सिंह और बालिका वर्ग में बानी क्षेत्री, सीनियर ग्रुप के बालक वर्ग में मोहक मानव दास और बालिका वर्ग में नंदिनी चौहान को व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब मिला। वहीं क्रिकेटर शिखर मोहन और निशानेबाज अनुष्का चौधरी को बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा से गया। इन्हें मंच पर मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा पदक, मैडल और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

---------------------