रांची (ब्यूरो): श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 33वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया जाता है। मारू परिवार के स्व सीताराम मारू, स्व गीता देवी मारू के पुत्र-पुत्रवधू विजय-सुमन मारू पूर्व सांसद अजय, कल्पना मारू ने परिवार के संग श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की।

बाबा का लगा जयकारा

श्री श्याम मंदिर में विराजमान श्री खाटू नरेश, बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल जी, शालिग्राम जी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद खिलाया गया। मारू परिवार ने श्रद्धापूर्वक आचार्य को प्रसाद खिलाकर दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। संध्या काल में श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया। भंडारे का प्रसाद प्राप्त करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं। पूरा हरमू रोड श्री श्याम बाबा की जय जयकारों से गूंज रहा था। महामंत्री श्री नारसरिया ने बताया कि धनतेरस पर पूर्व सांसद अजय मारू ने श्याम मंदिर में सभी देवताओं का भव्य मनोहारी श्रृंगार की सेवा निवेदित कर झारखंड की समृद्धि तथा खुशहाली की प्रार्थना की। श्री श्याम भंडारे के वितरण में सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढिय़ा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उप मंत्री अनिल नारनोली, पूर्व सांसद अजय मारू, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया समेत सहित 80 से ज्यादा स्वयंसेवक ने सहयोग किया।

रोज हो रहा विशेष श्रृंगार

दीपावली को लेकर श्री श्याम मंदिर में रोज फूलों का विशेष श्रृंगार हो रहा है। बड़ी खूबसूरती से विद्युत सज्जा भी की गई है। पूरा मंदिर विद्युत स'जा से जगमग-जगमग कर रहा है। यह जानकारी मंडल के मंत्री श्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।