रांची (ब्यूरो): भक्तों ने बाबा भोग लगाया है तू खाए फिर भक्त तेरे खाए, आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी जैसे कर्णप्रिय भजनों से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष 22-23 के उपलक्ष पर 18वां श्री श्याम भंडारे का। अश्विनी व सचिन के जन्मदिवस पर राम गोपाल साबू, विजय श्री साबू ने श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की। श्री श्याम दरबार में जन्मदिवस का केसरिया कलाकंद का केक भी भोग अर्पित करने के बाद काटा गया।

भव्य दिव्य श्रृंगार

मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में विराट भंडारे का प्रसाद शुक्रवार से लगातार निर्मित हो रहा था। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि दोपहर के बाद एकादशी की पूर्व संध्या पर खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी ग्रहों का कोलकाता से मंगाए गए फूल मालाओं से भव्य दिव्य श्रृंगार मंडल के मंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में किया गया।

पंचमेवा की सेवा निवेदित की

मोराबादी निवासी रूबी देवी ने परिवार संग श्रृंगार व पंचमेवा की सेवा निवेदित की। अश्विनी गुप्ता ने पंचमेवा की सेवा निवेदित की। श्री नर्सरिया ने बताया कि श्री श्याम भंडारे में पूड़ी, पंचमेला सब्जी, दही बड़ा, केसरिया खीर, सिंघाड़ा, धनिया की चटनी के महाप्रसाद को 2500 से ज्यादा भक्तों के बीच वितरण किया गया। खाटू नरेश का दर्शन तथा श्री श्याम भंडारे का प्रसाद लेने के लिए लंबी लंबी लाइन लगी रही। मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था। कलाकंद के केक व पंचमेवा का प्रसाद भी भक्तों में वितरित किया गया।

इनका रहा सहयोग

श्री श्याम भंडारा वितरण में अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया, उपाध्यक्ष श्रवण, प्रदीप राजगढिय़ा, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, पूर्व सांसद अजय मारू, राजीव रंजन मित्तल, रतन शर्मा, स्नेह पौदार, अमित सरावगी, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, शिक्षा ट्रस्ट के सचिव अरुण बुधिया, सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसंत मित्तल, रोनक पौदार, पवन गोयनका, संजय सर्राफ, सुशील पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, प्रदीप मोदी, अमित शर्मा, रामगोपाल साबू, कविता मित्तल, मीरा अग्रवाल, स्नेहा पोद्दार, अन्नपूर्णा सरावगी, रमा सरावगी, कल्पना मारू, स्वाति सरावगी, विजयश्री साबू, निखिल नारनोली, दिनेश अग्रवाल, रोशन खेमका, किशन शर्मा, वेद भूषण जैन सहित 50 से ज्यादा स्वयं सेवक व्यवस्था वितरण में सहयोग किया।

आज एकादशी संकीर्तन

देवशयनी एकादशी के अवसर पर रविवार कीर रात 10 बजे से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में एकादशी कीर्तन का आयोजन होगा। डॉ श्याम सुंदर नारनोली परिवार द्वारा श्रृंगार, नवीन वस्त्र (बागा) अन्नपूर्णा सरावगी द्वारा रबड़ी प्रसाद सेवा सुशील पोद्दार परिवार द्वारा आमफल सेवा निवेदित की जाएगी। यह जानकारी संस्था के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।