रांची: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का झारखंड के कई जिलों में असर दिखा। कई जिलों में बाजार सुबह से ही बंद रहे। जो दुकानें खुली थीं उन्हें भी विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जबरन बंद करा दीं। वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा। वहीं, बंद के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राज्य के गिरिडीह, सिमडेगा, गोड्डा, चाईबासा समेत कई जिलों में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे जाम कर आवाजाही बाधित कर दी।

रांची में मिलाजुला असर

भारत बंद का रांची में मिलाजुला असर दिखा। मेन रोड, कचहरी रोड, रातू रोड, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट की दुकानें जहां पूरी तरह बंद रहीं। वहीं कोकर, डोरंडा जैसे इलाकों में आधी दुकानें ही बंद रहीं। सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम रहा। लंबी दूरी की गाडि़यां नहीं चलीं। सुबह में बोकारो, जमशेदपुर व अन्य पड़ोसी जिलों के लिए बसें चलीं।

रेलवे ट्रैक से बंद समर्थकों को हटाया

बोकारो रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों ने पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया और रेल पटरी पर बैठ गए। कुछ देर के बाद आरपीएफ ने बंद समर्थकों को रेलवे ट्रैक से हटा दिया।

हिरासत में लिये गए प्रदर्शनकारी

दुमका में भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने ट्रेन परिचालन को बाधित कर दिया। बाजार भी बंद करवाया। इसके बाद पुलिस ने बंद समर्थकों को हिरासत में लेकर नगर थाना परिसर में बैठाया।

कहां, क्या हुआ

-कतरास के महुदा क्षेत्र में बंद का मिलाजुला असर रहा। लंबी दूरी की यात्री बसों का परिचालन बाधित रहा।

-लातेहार जिला समाहरणालय के पास रांची-डालटनगंज एनएच-39 को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया।

-गिरिडीह के सरिया में भारत बंद के दौरान सड़कों पर झामुमो व भीम आर्मी के कार्यकर्ता उतरे।

-पलामू के छत्तरपुर में झामुमो, राजद व माले ने संयुक्त रूप से सुबह 8 बजे से एनएच-98 को जाम कर दिया।

-बोकारो के चंद्रपुरा में बंद समर्थकों ने निमियामोड़ चौक में टायर जलाकर प्रदर्शन किया और दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों को बंद कराया।

-रामगढ़ में अरगड्डा बिरसा चौक नईसराय- गिद्दी मुख्य सड़क पर बंद समर्थक उतरे।

-देवघर में बंद का व्यापक असर, बंद समर्थकों ने टावर चौक किया जाम।

-बोकारो के पेटरवार प्रखण्ड, पिछरी में फुसरो-जैनामोड़ मेन रोड को बंद कराया।

-जमशेदपुर के करनडीह चौक पर बंद समर्थक सड़कों पर उतरे।

-रामगढ़ के भुरकुंडा में भारत बंद का असर देखा गया। दुकानें नहीं खुलीं। बंद समर्थक सड़कों पर उतरे।

-चाईबासा के गोइलकेरा में भी बंद का व्यापक असर देखा गया। साप्ताहिक हाट भी नहीं लगा।

-सिमडेगा जिले में अधिकतर दुकानें बंद रहीं। वाहनों का परिचालन बाधित रहा। बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा।

-बोकारो के नयामोड़ में बंद समर्थक सड़कों पर उतरे। दुकानों को बंद कराया। चौक को किया जाम।

-गिरिडीह के डुमरी में बंद को सफल बनाने के लिए झामुमो, माले और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर बैठे।

-गिरिडीह में झामुमो कार्यकताओं ने द्वारपहरी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया।

--