RANCHI: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(बीआईटी) मेसरा में ख्7वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसमें 800 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जाएंगी, इनमें क्क् गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान म्0 छात्रों को पीएचडी की भी डिग्रियां दी जाएंगी। चीफ गेस्ट राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी। पद्मभूषण साइंटिस्ट जयंत वी नारलेकर भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम सुबह क्क् बजे से शुरू होगा।

क्0 बजे तक पहुंचना है

डिग्री पाने वाले सभी छात्रों को क्0 बजे तक जीपी बिड़ला ऑडिटोरियम में पहुंचने को कहा गया है। दीक्षांत समारोह दिन के क्क् बजे से शुरू होगा। डिग्री के लिए 800 छात्रों ने अप्लाई किया है।

गाउन लेने वालों का तांता

बीआईटी मेसरा में गुरुवार को गाउन के लिए छात्रों की भीड़ लगी रही। सुबह के दस बजे से शाम के चार बजे तक गाउन बांटे गए।

इन्हें मिलेगा गोल्ड

यश कौशल कंप्यूटर साइंस

गोविंद कुमार सिंह इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स

फरहीन रहमान सिविल

दीपेन बोस आर्किटेक्ट

कौशल किशोर होटल मैनेजमेंट

जीतू कुमार बायोटेक

श्रुति मिश्रा फार्मेसी

मोनिका केमिकल

आदित्य उज्ज्वल केमिकल पॉलिमर

शुभम अग्रवाल मैकेनिकल

प्रभजोत सिंह आईटी

लालपुर एक्सटेंशन सेंटर में ख्7 को डिग्री सेरेमनी

बीआईटी मेसरा की ओर से एक्सटेंशन सेंटरों में भी डिग्री सेरेमनी की तिथियां जारी कर दी गई हैं। लालपुर एक्सटेंशन सेंटर में ख्7 मार्च, तीन अप्रैल को देवघर और पटना व छह अप्रैल को नोएडा, इलाहाबाद व जयपुर एक्सटेंशन सेंटर में डिग्री सेरेमनी का आयोजन रखा गया है।