-झाविमो के विलय की उल्टी गिनती, प्रदीप की नजर भाजपा विधायक दल के नेता पद पर

रांची : भाजपा में झाविमो के विलय की कवायद में जुटे बाबूलाल मरांडी को उनके खास सिपहसालार प्रदीप यादव का साथ मिलता नहीं दिख रहा है। दरअसल प्रदीप यादव कुछ खास शर्तो पर भाजपा में वापसी करना चाहते हैं, जबकि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को यह कतई मंजूर नहीं है। प्रदीप यादव की नजर भाजपा विधायक दल के नेता पद पर है। उनकी चाहत है कि विलय के पूर्व इसपर सहमति बन जाए तो वे साथ देने को तैयार हैं। इसके अलावा अपने करीबी नेताओं के लिए भी वे स्थान चाहते हैं। उधर भाजपा ने बातचीत की प्रक्रिया में शामिल मध्यस्थ को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी रुचि बाबूलाल मरांडी में है और प्रदीप यादव की शर्तों को मानने का कोई आधार नहीं। भाजपा की चाहत है कि बाबूलाल मरांडी आकर दल का नेतृत्व झारखंड में संभालें। प्रदीप यादव अगर आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन शर्त के साथ उन्हें संगठन में लेना संभव नहीं है।

प्रदेश की यात्रा पर निकलेंगे बाबूलाल

भाजपा में शामिल होने के साथ ही बाबूलाल मरांडी आक्रामकता के साथ कमान संभालेंगे। योजना इस प्रकार बनाई जा रही है कि वे पूरे प्रदेश की यात्रा पर निकलेंगे। उनका प्रवास लगातार एक वर्ष तक चलेगा। कमेटी बाबूलाल मरांडी की पसंदीदा होगी, जिसमें उनके कई विश्वस्तों को अहम स्थान दिया जाएगा। झाविमो में कद के मुताबिक बाबूलाल मरांडी के करीबियों को भाजपा की प्रदेश कमेटी में पद मिलेगा।

-------