RANCHI : रघुवर सरकार के फरमान के बाद पहली गाज अवैध बूचड़खानों पर गिरी। फिर प्रशासन का डंडा मटन-चिकन दुकानों पर चला। ऐसे में नॉन वेज के शौकीनों को अब चिकन के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। यूं कहें कि शहर में इन दिनों चिकन की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है। चोरी-छिपे चिकन की बिक्री हो रही है, जिस वजह से इसका भाव दोगुना हो चुका है।

200 रुपए केजी चिकन

प्रशासन द्वारा खुले में मटन-चिकन की दुकानों को बंद कराए जाने का नतीजा है कि इसकी कीमतों में काफी उछाल आ गया है। पहले जो चिकन 110 रुपए केजी था, उसके लिए अब लोगों को 200 रुपए देने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, चिकन के लिए उन्हें गली-गली भटकना भी पड़ रहा है।

थाने के पास हो रही बिक्री

एक तरफ अवैध व खुले में बिक रहे चिकन-मटन की दुकानों को प्रशासन बंद करा रही है तो दूसरी तरफ बरियातू थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर खुले में चिकन बेचा जा रहै, लेकिन पुलिस इससे अनजान बनी हुई है। मालूम हो कि सरकार ने अवैध व खुले में मटन-चिकन की दुकान लगाने पर रोक लगा दी है।