रांची (ब्यूरो) । झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गुरविंदर सिंह सेठी ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। श्री गुरुनानक देव जी महाराज के जीवन पर प्रकाशन विभाग सूचना और प्रकाशन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रकाशित गुरविंदर सिंह सेठी के द्वारा लिखी पुस्तक गुरु नानक जीवन और संदेश की प्रति झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सप्रेम भेंट की।

मूल्यों की रक्षा की

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि गुरुनानक देव महाराज, गुरु गोविंद सिंह महाराज एवं अन्य गुरुओं ने भारत की एकता, अखंडता, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा की है। ऐसे महान लोगों की जीवन गाथा को भारत के हर जनमानस तक पहुंचना चाहिए।

माननीय राज्यपाल से मिलने वालों में सेठी के साथ चेन्नई गुरुद्वारा के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, गुरु सिंह सभा, मेन रोड गुरुद्वारा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी का नाम शामिल है।

लिटिल बर्ड स्कूल में मना रक्षा बंधन

बुधवार को देवी मंडप रातू रोड स्थित लिटिल बर्ड स्कूल में परिसर में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर स्कूल परिसर में बच्चों ने एक दूसरे की कलाई में राखी बांधी। वहीं इस अवसर पर बच्चों के रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है और इसकी इस त्यौहार की अहमियत की जानकारी बच्चों को दी गई। ताकि, अपने भाई बहनों का रिश्ते की अहमियत की जानकारी बच्चों को हो सके। मौके पर स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की गई एवं कुछ रंग रंग कार्यक्रम भी बच्चों के द्वारा किया प्रस्तुत किया गया।

राईज एकेडमी में मना रक्षाबंधन

सिंह मोड़ स्थित राईज एकेडमी स्कूल में रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने छात्रों को तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या रीता विश्व ने बच्चों को राखी के महत्व के बारे में पौराणिक कहानियां बताई। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी सभी को आर्शीवाद दिया।