RANCHI: गुमला के बिशुनपुर थाना से महज क्00 मीटर दूर स्थित होटल के व्यवसायी भ्0 वर्षीय उमेश साहू की गोली मारकर मंगलवार की रात हुई हत्या के खिलाफ बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों व सैकड़ों स्थानीय लोगों ने सुबह म् बजे से ही कार्तिक उरांव चौक के समीप रोड जाम कर दिया। घंटों मशक्कत और एसपी चंदन कुमार झा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी व आम लोगों को सुरक्षा देने के आश्वासन के बाद रोड जाम हटा।

जमीन विवाद है कारण

गौरतलब हो कि हत्या का कारण जमीन विवाद है। वहीं, जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य पवन उर्फ अनुज कुमार की संलिप्तता सामने आई है। बताया गया कि होटल में देर रात मौजूद ओनर उमेश साहू लघुशंका के लिए बाहर निकले थे, इसी क्रम में अपराधी ने कनपटी में सटा कर गोली मार दी। इधर, अंचल प्रशासन की ओर से मृतक की पत्नी को तत्काल सहायता राशि के रूप में दस-दस हजार रुपए दिए गए। सरकारी प्रावधान के तहत सरकारी नौकरी व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। मौके पर एएसपी पवन कुमार सिंह, एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत, इंस्पेक्टर विजयकान्त सिंह, थाना प्रभारी मणिलाल राणा, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, भिखारी भगत, प्रमुख राम प्रसाद बड़ाइक, महात्मा उरांव समेत कई उपस्थित थे।