रांची (ब्यूरो)। सरफे आलम ने बताया कि उन्हें 9692606120 नंबर से कॉल किया गया और अपराधी ने खुद को आईसीआईसीआई बैैंक का कर्मचारी बताया। उसी ने मोबाइल पर लिंक भेजा और उसी लिंक के जरिए फर्जी तरीके से निकासी कर ली। यह मामला शनिवार का है। श्री आलम के क्रेडिट कार्ड से दो बार राशि की निकासी हुई। पहली बार 20178 रुपए और दूसरी बार 10163 रुपए की निकासी की गई।

नहीं दी थी ओटीपी

श्री आलम ने बताया कि आम तौर पर किसी से ओटीपी शेयर करने से पैसों की निकासी कर ली जाती है। इस बात से वाकिफ होने के कारण उन्होंने फोन पर ओटीपी शेयर नहीं की थी। हालांकि, एनी डेस्क के लिंक के जरिए अपराधी ने उनके मोबाइल के स्क्रीन को एक्सेस कर लिया था, जिस कारण उनके साथ धोखाधड़ी हो गई।

इन खातों में गई रकम

भुक्तभोगी ने जो विवरण पुलिस को उपलब्ध कराया है, उसके अनुसार पहली अवैध निकासी की राशि किसी सुरेंद्र नामक व्यक्ति के हाउसिंग डॉट कॉम एकाउंट में जमा हुई है, जिसके पैन का आखिरी चार अंक 8921 है। वहीं दूसरी अवैध निकासी की राशि किसी राज के धनी एकाउंट में क्रेडिट हुई है। मोबाइल हैक कर ऐसी निकासी के मामले इन दिनों काफी बढ़े हैं। अब श्री आलम को कई तरह के मैसेज भी आ रहे हैैं, जिससे यह आशंका है कि उनके अन्य कई एकाउंट के पासवर्ड भी बदल दिए जा सकते हैैं। उन्होंने पुलिस से अपराधियों को पकडऩे और पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।