रांची(ब्यूरो)। साईं नाथ यूनिवर्सिटी रांची में शिक्षा विभाग के बीएड एवं बीए-बीएससी-बीएड (एकीकृत) के अध्ययनरत विद्यार्थियों का कैम्पस सेलेक्शन किया गया। इस विशेष नियुक्ति अभियान का संचालन यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ वीरेन्द्र गोस्वामी, सहायक कुलसचिव सुबोध कुमार सिन्हा एवं विभाग के डायरेक्टर डॉ केसी प्रसाद द्वारा किया गया। यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हेतु शैक्षणिक संस्थान सक्सेस रेसिडेंसियल सेन्टर एण्ड स्कूल, रामगढ़ के डायरेक्टर विशेश्वर महतो, प्राचार्य- संतोष कुमार राम एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों को अपनी संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं नियुक्ति संबंधी प्रक्रियाओं को सम्पन्न किया गया।

3.40 लाख का पैकेज

इसके बाद उपस्थित 22 विद्यार्थियों का नाम नियुक्ति हेतु संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया। सभी छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन (तीन लाख से तीन लाख चालीस हजार)रुपये सालाना आकर्षक पैकेज पर किया गया। इसके अलावा चयनित छात्रों के लिए आवास एवं भोजन की भी व्यवस्था संस्थान की ओर से दी जाएगी।

वीसी ने किया मोटिवेट

यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के कैम्पस सेलेक्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए साईं नाथ यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो (डॉ) एसपी अग्रवाल ने इसका श्रेय संबंधित विभाग के अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा दिये गये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये सतत अध्ययन एवं यूनिवर्सिटी द्वारा समय-समय पर उन्हें उपलब्ध कराई गई ट्रेनिंग, प्रायोगिक प्रशिक्षण तथा शैक्षणिक भ्रमण के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को दिया। साथ ही वीसी ने कहा कि कैंपस सेलेक्शन के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों को आगे भी बुलाया जाएगा। इसका स्टूडेंट्स लाभ उठाएं।