-आधे घंटे तक नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

-कचहरी से लालपुर चौक तक रोड जाम

RANCHI: शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब लोअर बाजार थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड (जेल रोड) में एक नई आइटेन कार धू-धू कर जल गई। लोग फायर बिग्रेड का इंतजार करते रहे, लेकिन फायर बिग्रेड आधे घंटे तक नहीं पहुंची। धीरे-धीरे आग की लपटें कार में पकड़ती गईं और चारों टायर ब्लास्ट कर गए। इस दौरान पब्लिक के बीच थोड़ी अफरा-तफरी भी मची। इसके बाद लालपुर थाना व पीसीआर वैन आदि भी पहुंच गईं।

कैसे घटी घटना

जानकारी के मुताबिक, सुभाष बेदिया नई कार लेकर शो रूम से रातू रोड की ओर जा रहे थे। उसने बताया कि कार के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा। इसके बाद पानी से उसे बुझाने की कोशिश की गई। पर, आग की लपटें बढ़ने लगीं। सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक दिया गया। इससे कचहरी चौक से लालपुर चौक तक जाम हो गया। पुलिसकर्मी किसी भी वाहन को वहां से जाने नहीं दे रहे थे।

वीडियो बनाने की होड़

गाड़ी को धू-धू कर जलता देख यात्री और राहगीर उसका वीडियो बनाने में जुट गए। वे तब तक वीडियो बनाते रहे, जब तक कार पूरी तरह से जल नहीं गई। ड्राइवर ने बताया कि कार में आग शार्ट सर्किट से लगी है।