RANCHI : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का नया ठिकाना उलातू स्थित मिनर बासीलिका होगा। कार्डिनल के नए आवास में इसी माह शिफ्ट होने की उम्मीद है। फेलिक्स टोप्पो के आर्चबिशप बनाने जाने के बाद ही कार्डिनल ने स्वेच्छा से पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस को छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा कि मिनर बासीलिका में शिफ्ट होने के बाद भी वे लोगों की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे।

6 को शपथ लेंगे नए आर्चबिशप

नए आर्चबिशप बनाए गए फेलिक्स टोप्सो छह अगस्त को पद की शपथ लेंगे। इससे पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने आर्चबिशप का पद त्यागने को लेकर तीन साल पहले ही कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस को इस्तीफा भेज दिया था, जिसे इसी साल छह जून को स्वीकृत किया गया।

33 साल रहे आर्चबिशप हाउस में

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो तकरीबन 33 सालों तक पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस में रहे। उन्होंने 7 अगस्त 1985 को आर्चबिशप हाउस में प्रवेश किया था। इस दौरान वे लोगों की सेवा व मानवता में अनवरत लगे रहे। लेकिन, आर्चबिशप का पद त्यागने के बाद उन्होंने आर्चबिशप हाउस को छोड़ने का भी फैसला किया।