रांची(ब्यूरो)। एक्वा वल्र्ड में चल रहे कार्निवाल के 5वें दिन 1 जनवरी को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कार्निवाल को जमकर एन्जॉय किया। इस दौरान सबसे पहले न्यू ईयर रेजोल्यूशन, व्हाट झुमका(बेस्ट झुमका कॉम्पटीशन), जलेबी ईटिंग, चॉकलेट ईटिंग, जोरू का गुलाम कॉम्पटीशन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जोरू का गुलाम में कई कपल्स ने हिस्सा लिया, जिसमें पतियों को पत्नियों के जूते चमकाने की चुनौती थी।

लाइव म्यूजिक परफॉरमेंस

देर शाम लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस हुआ, जिसमें शिवेश मिश्रा ने अपने गानों से लोगों को झुमा दिया। सत्यम कुमार सिंह, कुमारी सुष्मिता ने भी परफॉरमेंस दी। डीजे आदित्य ने देर शाम अपने परफॉर्मेंस से लोगों को झूमा दिया। याद मुझे भी करती होगी, भोले डमरू बाजे, आई एम रेडी समेत अन्य गानों पर लोगों ने खूब एन्जॉय किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतुल शाह देव, डॉ विद्या झा, सत्य प्रकाश चंदेल, अहसन अली, लोकेश, राहुल शाहदेव, सौरव, गोपाल शाह देव, आनंद आदि सक्रिय रहे। आयोजनकर्ता सिने मैटिका के अभिषेक, अनुष्का, खुशबू सौम्या, आकाश, आदित्य, पीयूष, आदित्य, अभिषेक प्रसाद, शिवेश, अश्का सिंह, शगुन, अंशु, सलोनी, सत्यम का योगदान रहा।

प्रातियोगिता के विजेता

न्यू ईयर रेजोल्यूशन :1. राशिमा 2. रिद्धि कुमारी 3. आद्या

बेस्ट झुमका प्रतियोगिता : पुष्पा, सिमरन, तनु, प्रिंसी, शिवानी अनीशा, राधिका

जैम (जस्ट ए मिनट)शो : 1.जवेरिया 2.शिवम गुप्ता 3.अभिरूप किशोर सिंह

मम्मी पापा फैशन शो:1.दीक्षा दिव्या एंड पेरेंट्स, 2. दिव्यांश दिव्या एंड पेरेंट्स, 3.दीपा आदित्य एंड पेरेंट्स

चॉकलेट ईटिंग प्रतियोगिता: प्रीति कुमारी

आज कार्निवाल का समापन

-स्टोरी टेलिंग कॉम्पटीशन, जैम शो, मम्मी नू पसंद (मॉम विद किड्स फैशन शो )

-खई के पान (पान ईटिंग कॉम्पटीशन)पास

-लायर लायर (सबसे बड़ा झूठा) कॉम्पटीशन

-चॉकलेट ईटिंग प्रतियोगिता

-मेरे हाथों में नौ-नौ चूडिय़ां (बेस्ट बैंगल कंपटीशन)

-सेल्फी टाइम

-स्टैंड अप कॉमेडी कॉम्पटीशन

-लाइव रिपोर्टिंग कॉम्पटीशन फॉर किड्स

-ओपन स्टेज

-आउटफिट कॉम्पटीशन (मैरून थीम)

-क्लोजिंग सेरेमनी और लकी ड्रा